Whatsapp पर मैसेज भेजने के दो दिन बाद भी कर सकेंगे डिलीट! फॉलो करें ये स्टेप्स

नई दिल्ली : इस समय का सबसे पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp हर रोज कोई न कोई नए फीचर्स जोड़ता रहता है जिससे उसके सभी यूज़र्स को सुविधा और बेहतर एक्सपीरिएंस मिलता रहे. एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए इसी तरह का एक फीचर WhatsApp पर भेजे हुए मैसेज को सभी के लिए डिलीट करने के लिए दिया गया है.

क्या है नया अपडेट?

नई रिपोर्ट बताती है कि WhatsApp के डिलीट मैसेज फॉर एवरीवन फीचर की टाइमिंग यानी टाइम लिमिट अब बढ़ सकती है. फिलहाल ऐप इसपर काम कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स किसी को भेजे गए मैसेज को 2 दिन 12 घंटे तक डिलीट कर सकेंगे. बता दें, वर्तमान में इसे डिलीट करने के लिए केवल 1 घंटे का समय ही मिलता है. WABetaInfo (टेक न्यूज़ साईट) ने इस जानकारी को लेकर नई रिपोर्ट जारी की है. इस फीचर को लेकर लगभग 2 हफ्ते पहले भी रिपोर्ट किया जा चुका है. जब WhatsApp के केवल एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए इस फीचर को लॉन्च किया गया था. अब यह फीचर को सभी WhatsApp iOS बीटा वर्जन 22.15.0.73 के लिए भी उपलब्ध होगा.

ये कर सकेंगे यूज़

WABetaInfo ने ही इस बात को लेकर रिपोर्ट किया है. वेबसाइट बताती है कि पहले इस फीचर की लिमिट 1 घंटा, 8 मिनट और 16 सेकेंड्स रखी गई थी. अब इस लिमिट को बीटा यूजर्स के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि, ये फीचर अब तक जिन बीटा यूजर्स को नहीं मिला है उन्हें दूसरे बीटा अपडेट करने पर ही मिल सकेगा. बहरहाल रिपोर्ट्स की मानें तो WhatsApp अभी भी इस नए फीचर को टेस्ट कर रहा है. इससे यूजर्स वॉयस नोट को स्टेटस अपडेट में लगा सकेंगे. अभी वॉट्सऐप स्टोरी पर आप पिक्चर, वीडियो और टैक्सट ही शेयर कर सकते हैं. नए अपडेट के बाद वो वॉयस नोट भी लगा सकेंगे. बीटा अपडेट के बाद कंपनी फीचर को पब्लिक के लिए जारी करता है. इसे जारी होने में कुछ वक्त लग सकता है.

एक और नया फीचर

अब आप यूजर्स को स्टेटस को और भी इंटरेस्टिंग बना सकते हैं. जहां अब तक वीडियो, फोटो और टेक्स्ट अपलोड करने का ऑप्शन मिलता था अब इसमें ऑडियो का भी ऑप्शन मिलेगा. बता दें, WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर समय-समय पर नए फीचर्स जोड़ता रहता है. यूजर्स के इंस्टैंट मैसेजिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए Whatsapp रोज कोई न कोई बदलाव कर रहा है. साथ ही इसमें नए नए फीचर्स इसे अब और भी दिलचस्प और सुविधाजनक बना रहे हैं. हाल ही में कंपनी ने प्राइवेसी के लिए डीपी को भी जोड़ा था इसके अलावा मैसेज रिएक्शन का भी नया फीचर आया है. इस फीचर में पहले सिर्फ 6 इमोजी मिला करते थे जिसे कंपनी अब बढ़ाने की योजना बना रही है.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Tags

whatsappWhatsApp delete for everyoneWhatsApp latest featureWhatsApp latest updatewhatsapp new featurewhatsapp news
विज्ञापन