नई दिल्ली : Whatsapp यूज़र्स के लिए अब एक और शानदार फीचर आ चुका है. इस फीचर में अब यूज़र्स अपनी चैट को आसानी से मूव कर सकेंगे. whatsapp के इस अपडेट में Android फोन से iPhone या iPhone से Android फोन पर अपनी चैट को आसानी से ट्रांसफर कर सकेंगे. मेटा ने अपने इस नए फीचर की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से ट्वीट कर दी है.
इंस्टेंट मैसेजिंग कंपनी ने अपने इस ट्वीट में लिखा कि ‘अब यूजर्स पूरी चैट हिस्ट्री को एंड्रॉयड से आईओएस यानी आईफोन या आईओएस से एंड्रॉयड पर ट्रांसफर कर सकते हैं.यह नया फीचर आपको आसानी से बिना किसी चिंता के अपने डिवाइस को बदलने का ऑप्शन देता है.’ WhatsApp ब्लॉग के अनुसार, इस फीचर के जरिए अब यूजर्स अपने अकाउंट की जानकारी, प्रोफाइल फोटो, इंडिविजुअल चैट्स, ग्रुप चैट्स, चैट हिस्ट्री, मीडिया और सेटिंग को Android फोन से iPhone पर ट्रांसफर कर सकेंगे. इस लेटेस्ट अपडेट के जरिए बस यूज़र्स को कॉल हिस्ट्री और डिस्प्ले नाम को ट्रांसफर करने की सुविधा नहीं मिलती है.
आपको इस फीचर के जरिए Android फोन से iPhone पर जरूरी चैट्स माइग्रेट करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपके एंड्रॉयड फोन का वर्जन Android OS Lollipop, SDK 21 या Android 5 से ज़्यादा होना जरूरी है. इतना ही नहीं आपके iPhone का वर्जन iOS 15.5 या उससे ज़्यादा होना चाहिए. फीचर के इस्तेमाल के लिए आपके एंड्रॉयड फोन में Move to the iOS ऐप होना चाहिए. इसके अलावा आपका वॉट्सऐप भी एंड्रॉयड वर्जन 2.22.7.74 और WhatsApp iOS वर्जन 2.22.10.70 या उससे अधिक होना चाहिए.
जिन दो डिवाइस का डाटा ट्रांसफर करना है उन दोनों डिवाइस में एक ही Wi-Fi नेटवर्क कनेक्ट होना चाहिए। आप iPhone हॉटस्पॉट से Android डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं. सबसे पहले आपको करना ये है कि एंड्रॉयड फोन में Move to iOS ओपन करें. इसके बाद स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए आपके iPhone पर एक कोड डिस्प्ले दिया जाएगा. ये कोड अपने एंड्रॉयड फोन में लें और Continue पर टैप करके ऑन-स्क्रीन प्रांप्ट फॉलो करें. ट्रांसफर डेटा स्क्रीन पर वॉट्सऐप को सेलेक्ट करें कर आप आगे की प्रक्रिया को जारी रख सकते हैं.
National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन
सलमान रुश्दी की किताब 'द सैटेनिक वर्सेज' की भारत में बिक्री शुरू हो गई है।…
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि चर्च के अंदर क्रिसमस मनाया…
भूपिंदर सिंह पूरे समय कामवासना में लिप्त रहते थे। उनके कमरे की दीवारों पर कामोत्तेजक…
जापान एयरलाइंस पर साइबर अटैक हुआ है। इसकी वजह से हवाई सेवाएं प्रभावित हुई हैं।…
हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुई बर्फबारी वहां मौजूद लोगों की मुश्किलें बढ़ गई…
सोमवार को पीलीभीत में यूपी और पंजाब पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में खालिस्तानी जिंदाबाद…