नई दिल्ली. आज के अत्याधुनिक दुनिया में बिना सोशल मीडिया के जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती है, गत वर्षों में सोशल मीडिया ने बहुत तेजी से प्रगति की है. आज सोशल मीडिया के दौर पर उन घटनाओं के बारे में भी पता चल जाता है जिनपर आम लोगों का ध्यान नहीं जाता. और इसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में सबसे उल्लेखनीय है व्हाट्सएप, आज व्हाट्सएप इंस्टेंट मैसेज का पर्याय बन गया है. ऐसे में, व्हाट्सएप भी अपने यूज़र्स के लिए हर रोज़ नए-नए फीचर्स लेकर आता है. इसी कड़ी में व्हाट्सएप का नया एडिट फीचर आया है, जिसमें आप मैसेज भेजने के बाद भी उसे एडिट कर सकेंगे, आइए आपको इसके बारे में बताते हैं:
WhatsApp के लेटेस्ट फीचर को WABetaInfo ने स्पॉट किया है और ये फीचर whatsapp beta में देखा गया है. मैसेज एडिट करने का फीचर WhatsApp के v2.22.20.12 वर्ज़न में स्पॉट किया गया है. वेबसाइट ने इसका एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया है और इसमें आपको इस फीचर की डिटेल्स भी देखने को मिल जाएंगी. स्क्रीन शॉट में दिख रहे मैसेज में लिखा है, ‘आपने एक एडिटेड मैसेज को भेजा है और अगर आप वॉट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन पर हैं, तो आपको ये फीचर नजर आएगा.’
हालांकि, यह फीचर इस समय सभी यूज़र्स के लिए नहीं आया है. इस स्क्रीनशॉट से साफ हो गया है कि कंपनी इस फीचर पर काम कर रही है और बहुत जल्द ये नया फीचर आ जाएगा. राहत की बात ये है कि एंड्रॉयड यूजर्स को यह फीचर जल्द ही देखने को मिल सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो यूजर्स को किसी मैसेज को एडिट करने के लिए उस पर थोड़ी देर तक क्लिक करना होगा इसके बाद वो इसे एडिट कर सकेंगे।
Mohali MMS leak: प्रशासन का भांडाफोड़! आरोपी ने दूसरी लड़कियों का MMS बनाने की बात कबूली
राजस्थान में बीजेपी महिला कार्यकर्ता का सिर धड़ से अलग करने की धमकी
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…