Advertisement
  • होम
  • टेक
  • अब WhatsApp पर Message भेजने के बाद भी कर सकेंगे एडिट, आया नया फीचर

अब WhatsApp पर Message भेजने के बाद भी कर सकेंगे एडिट, आया नया फीचर

नई दिल्ली. आज के अत्याधुनिक दुनिया में बिना सोशल मीडिया के जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती है, गत वर्षों में सोशल मीडिया ने बहुत तेजी से प्रगति की है. आज सोशल मीडिया के दौर पर उन घटनाओं के बारे में भी पता चल जाता है जिनपर आम लोगों का ध्यान नहीं जाता. […]

Advertisement
अब WhatsApp पर Message भेजने के बाद भी कर सकेंगे एडिट, आया नया फीचर
  • September 20, 2022 1:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. आज के अत्याधुनिक दुनिया में बिना सोशल मीडिया के जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती है, गत वर्षों में सोशल मीडिया ने बहुत तेजी से प्रगति की है. आज सोशल मीडिया के दौर पर उन घटनाओं के बारे में भी पता चल जाता है जिनपर आम लोगों का ध्यान नहीं जाता. और इसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में सबसे उल्लेखनीय है व्हाट्सएप, आज व्हाट्सएप इंस्टेंट मैसेज का पर्याय बन गया है. ऐसे में, व्हाट्सएप भी अपने यूज़र्स के लिए हर रोज़ नए-नए फीचर्स लेकर आता है. इसी कड़ी में व्हाट्सएप का नया एडिट फीचर आया है, जिसमें आप मैसेज भेजने के बाद भी उसे एडिट कर सकेंगे, आइए आपको इसके बारे में बताते हैं:

कैसे काम करेगा ये edit फीचर

WhatsApp के लेटेस्ट फीचर को WABetaInfo ने स्पॉट किया है और ये फीचर whatsapp beta में देखा गया है. मैसेज एडिट करने का फीचर WhatsApp के v2.22.20.12 वर्ज़न में स्पॉट किया गया है. वेबसाइट ने इसका एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया है और इसमें आपको इस फीचर की डिटेल्स भी देखने को मिल जाएंगी. स्क्रीन शॉट में दिख रहे मैसेज में लिखा है, ‘आपने एक एडिटेड मैसेज को भेजा है और अगर आप वॉट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन पर हैं, तो आपको ये फीचर नजर आएगा.’

हालांकि, यह फीचर इस समय सभी यूज़र्स के लिए नहीं आया है. इस स्क्रीनशॉट से साफ हो गया है कि कंपनी इस फीचर पर काम कर रही है और बहुत जल्द ये नया फीचर आ जाएगा. राहत की बात ये है कि एंड्रॉयड यूजर्स को यह फीचर जल्द ही देखने को मिल सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो यूजर्स को किसी मैसेज को एडिट करने के लिए उस पर थोड़ी देर तक क्लिक करना होगा इसके बाद वो इसे एडिट कर सकेंगे।

Mohali MMS leak: प्रशासन का भांडाफोड़! आरोपी ने दूसरी लड़कियों का MMS बनाने की बात कबूली

राजस्थान में बीजेपी महिला कार्यकर्ता का सिर धड़ से अलग करने की धमकी

Advertisement