Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Whatsapp Latest Update: इस नए फीचर की मदद से आप अपनी व्हाट्सएप चैट छिपा सकते हैं, जानें फुल डिटेल्स

Whatsapp Latest Update: इस नए फीचर की मदद से आप अपनी व्हाट्सएप चैट छिपा सकते हैं, जानें फुल डिटेल्स

Whatsapp Latest Update: व्हाट्सएप भारत में सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप बन गया है. व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स को वीडियो कॉलिंग और स्टिकर जैसी कई नई सुविधाएं उपलब्ध कराई है. व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक खुशखबरी है. कंपनी ने आपकी प्रिवेसी को बेहतर बनाने के लिए व्हाट्सएप में एक नया फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर के जरिए यूजर अपने व्हाट्सएप को फेसआईडी और पासकोड से प्रोटेक्ट कर सकते हैं.

Advertisement
WhatsApp latest update for iPhone iOS users
  • July 21, 2019 6:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. व्हाट्स एप यूजर्स के लिए बड़ी खबर है. यूजर्स की प्रिवेसी को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इस साल की शुरुआत में एक नया फीचर लॉन्च किया था. इस फीचर की मदद से यूजर अपने व्हाट्सएप को फेसआईडी और पासकोड से प्रोटेक्ट कर सकते हैं. व्हाट्सएप ने यह फीचर अभी केवल आईफोन के लिए यूजर्स के लिए उपलब्ध कराई है. इसे फीचर को जल्द ही ऐंड्रॉयड यूजर के लिए उपलब्ध करेगा. व्हाट्सएप भारत में सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप बन गया है. व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स को वीडियो कॉलिंग और स्टिकर जैसी कई नई सुविधाएं उपलब्ध कराई है.

अगर आपके पास आईफोन नहीं है और आप अपने चैट को प्रोटेक्ट करना चाहते हैं तो अपने व्हाटट्सएप चैट को आसानी से आर्काइव के जरिए उसे छिपा सकते हैं. इसे आप जब चाहें तब ऐक्सेस भी कर सकते हैं. इसके साथ ही आप अपने इंडिविजुअल चैट्स के अलावा ग्रुप चैट्स को भी आर्काइव कर सकते हैं. ऐंड्रॉयड यूजर्स व्हाट्सएप चैट आर्काइव करने के लिए व्हाट्सएप ओपन करें. चैट स्क्रीन में जिसे आप आर्काइव करना चाहते हों उस उस चैट को टैप और प्रेस करके रखें . वहां ऊपर की तरफ मौजूद आर्काइव आइकन को स्लेक्च करें. ऐसा करते ही आपकी चैट आर्काइव हो जाएगी और वो अब आपके चैट स्क्रीन पर नहीं दिखाई देगी. आर्काइव चैट्स को चैट स्क्रीन के बिल्कुल नीचे जाकर ऐक्सेस कर सकते हैं और आप जब चाहे जब इस चैट को आर्काइव से हटा सकते हैं.

इंस्टैंट मैसेजिंग के लिए व्हाट्सएप भारत का सबसे लोकप्रिय बन गया है. इसके जरिए आप आसानी से अपनी फैमली और फ्रेंड्स से आसानी से जुड़ सकते हैं. कुछ सालों में व्हाट्सएप ने कई नए फीचर उपलब्ध कराए हैं. यूजर्स को व्हाट्सएप पर अपनी सिक्योरिटी को लेकर अलर्ट रहना भी काफी जरूरी है. टेक्नॉलजी के इस दौर में किसी भी ऐसे वेब सर्विस और ऐप को पूरी तरह सुरक्षित नही कहा जा सकता है. हालांकि व्हाट्सएप ने इसके लिए कई ठोस कदम भी उठाए हैं. कंपनी आपकी प्रिवेसी को और भी बेहतर और सुरक्षित बनाने के लिए समय समय पर नए-नए फीचर उपलब्ध कराई जाती है.

Hair fall Problem Tips: बालों को बनाना है खूबसूरत और मजबूत करें बादाम का सेवन, जानें टिप्स

How To Lose Fat By These Tips: वजन घटाने लिए अपनाएं ये आसान तरीके, घर बैठे कम होगा मोटापा

Tags

Advertisement