WhatsApp Latest Update: व्हाट्सएप को जल्द ही बिना स्मार्टफोन के भी उपयोग किया जा सकेगा. व्हाट्सएप एक नया फीचर लाने जा रहा है जिसके जरिए कंप्यूटर लैपटॉप पर व्हाट्सएप को बिना स्मार्टफोन के भी यूज किया जा सकेगा. वर्तमान में डेस्कटॉप पर व्हाट्सएप वेब का उपयोग करने के लिए स्मार्टफोन से क्यूआर कोड स्कैन करना होता है और उसके लिए मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता भी होती है.
नई दिल्ली. WhatsApp Latest Update: जल्द ही व्हाट्सएप एक नया फीचर लाना वाला है जिसके जरिए यूजर्स अपने कंप्यूटर और लैपटॉप पर बिना मोबाइल फोन के भी व्हाट्सएप का उपयोग कर पाएंगे. वर्तमान में कंप्यूटर में व्हाट्सएप यूज करने के लिए यूजर्स को व्हाट्सएप वेब का उपयोग करना होता है. व्हटास्एप वेब में व्हाट्सएप के मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए क्यूआर कोड स्कैन कर लॉगिन किया जाता है. साथ ही यदि मोबाइल बंद है या फिर फोन में इंटरनेट नहीं है तो आप डेस्कटॉप पर व्हाट्सएप यूज नहीं कर सकते हैं. लेकिन व्हाट्सएप जल्द ही अपने यूजर्स के लिए इस समस्या का हल लेकर आने वाला है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक व्हाट्सएप एक ऐसा वर्जन विकसित करने का काम कर रहा है जो बिना स्मार्टफोन के काम कर सकेगा. यानी कि यूजर्स को डेस्कटॉप पर व्हाट्सएप यूज करने के लिए मोबाइल फोन की जरूरत नहीं होगी.
हालांकि व्हाट्सएप की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है. लेकिन लीक हुई रिपोर्ट्स के मुताबिक फेसबुक कंपनी व्हाट्सएप वेब के नए फीचर पर काम कर रही है और इसके सफल होने पर जल्द ही यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा.
दूसरी तरफ व्हाट्सएप के इस फीचर के बारे में कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं. दरअसल व्हाट्सएप अकाउंट मोबाइल नंबर से लॉगिन होता है और यदि मोबाइल नंबर बंद है या उसमें इंटरनेट कनेक्शन नहीं है तो इसे डेस्कटॉप पर किस प्रकार यूज किया जाएगा यह अभी तक सोचनीय विषय है. फिलहाल व्हाट्सएप के इस नए अपडेट की जानकारी के बाद यूजर्स में खासा उत्साह है और लोग इस नए फीचर्स का इंतजार कर रहे हैं.