WhatsApp Latest Update: इस साल आएगा व्हाट्सएप फिंगरप्रिंट अनलॉक अपडेट, जानिए एंड्रॉयड फोन में कैसे काम करेगा यह फीचर

WhatsApp Latest Update: व्हाट्सएप पर इस साल फिंगरप्रिंट अनलॉक फीचर आने वाला है. इस फीचर के आने के बाद यूजर्स व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट स्कैनर के जरिए लॉ़क और अनलॉक कर सकेंगे. इसके अलावा व्हाट्सएप पर फेस अनलॉ़क फीचर भी आने की संभावना है. व्हाट्सएप फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन अपडेट को एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर ही जारी किया जाएगा, आईओएस यूजर्स को यह सुविधा फिलहाल नहीं मिलेगी. हालांकि इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर यह फीचर यूजर्स को कब मिलेगा इस बारे में कंपनी की ओर से आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

Advertisement
WhatsApp Latest Update: इस साल आएगा व्हाट्सएप फिंगरप्रिंट अनलॉक अपडेट, जानिए एंड्रॉयड फोन में कैसे काम करेगा यह फीचर

Aanchal Pandey

  • July 8, 2019 8:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. WhatsApp Latest Update: साल 2019 में इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर कई आकर्षक और नए फीचर्स आने वाले हैं, जिसमें फिंगरप्रिंट अनलॉक फीचर भी शामिल है. व्हाट्सएप पर चैट और मैसेजिंग के एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाने के लिए और यूजर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए जल्द ही व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट अनलॉक फीचर आने वाला है. यह अपडेट सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स को ही उपलब्ध होगा और इसके आने के बाद यूजर्स फिंगरप्रिंट स्कैनर के जरिए व्हाट्सएप को लॉक-अनलॉक कर सकेंगे. 

हालांकि इस बारे में कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकिन साल की शुरुआत में ही खबरें आई थीं कि जल्द ही व्हाट्सएप अपने यूजर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मोबाइल एप में फिंगरप्रिंट स्कैनर अनलॉक फीचर जोड़ने पर विचार कर रही है. 

व्हाट्सएप पर कैसे काम करेगा फिंगरप्रिंट अनलॉक फीचर-

व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट अनलॉक अपडेट आने के बाद यूजर्स को इसे सेटिंग्स में जाकर इनेबल करना होगा. जिसके बाद फोन स्क्रीन लॉक की तरह व्हाट्सएप पर भी लॉक लग जाएगा और इसे आप फोन में मौजूद फिंगरप्रिंट सेंसर के जरिए अनलॉक कर सकेंगे. 

हालांकि इसके लिए आपके फोन में पहले से फिंगरप्रिंट सेंसर होना जरूरी है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि व्हाट्सएप फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन के साथ-साथ फेस अनलॉक फीचर लाने पर विचार कर रहा है. 

फिंगरप्रिंट फीचर जुड़ने के बाद यूजर्स को एक नया एक्सपीरियंस मिलेगा. फिलहाल इस एप में कोई इनबिल्ट लॉक सिस्टम नहीं है. यूजर्स एप लॉक जैसे थर्ड पार्टी एप्लीकेशंस के जरिए व्हाट्सएप एप्लीकेशन को लॉक करते हैं. हालांकि ये थर्ड पार्टी एप्स व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक की सुविधा नहीं देते हैं.

साथ ही व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट अनलॉक फीचर अपडेट कब तक आएगा इस बारे में कोई आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक नए अपडेट के रूप में यह फीचर सभी एंड्रॉयड यूजर्स को दे दिया जाएगा. हालांकि आईओएस प्लेटफॉर्म पर यह फीचर नहीं उपल्बध होगा.

फेसबुक के मालिकाना हक वाले इस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर इस साल कई बेहतरीन फीचर लाने पर काम किया जा रहा है. पूर्व में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक व्हाट्सएप पर डार्क मोड और स्टेट्स शेयरिंग जैसे फीचर्स जल्द ही अपडेट के रूप में मिलने वाले हैं. 

WhatsApp Latest Update: व्हाट्सएप यूजर्स को अब भी है ग्रुप इनविटेशन फीचर का इंतजार, व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ने से पहले लेनी होगी अनुमति

WhatsApp Latest Update: व्हाट्सएप यूजर्स को स्टेटस अपडेट में जल्द मिलेगा यह नया फीचर

Tags

Advertisement