Advertisement
  • होम
  • टेक
  • WhatsApp Latest Update: व्हाट्सएप चैट में ही कर सकेंगे फोटो एडिट, जल्द आ रहा है नया फीचर

WhatsApp Latest Update: व्हाट्सएप चैट में ही कर सकेंगे फोटो एडिट, जल्द आ रहा है नया फीचर

WhatsApp Latest Update: व्हाट्सएप पर जल्द ही फोटो एडिटिंग फीचर आने वाला है. फेसबुक के मालिकाना हक वाले सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर कंपनी यूजर्स को क्विक एडिट मीडिया शॉर्टकट नाम से एक नया फीचर देने जा रही है, जिसके जरिए यूजर्स व्हाट्सएप ग्रुप या अन्य चैट में आने वाले फोटोज को सीधे एडिट कर सकेंगे और फिर दूसरे ग्रुप्स या कॉन्टेक्टस को शेयर कर सकेंगे. व्हाट्सएप का यह नया फोटो एडिटिंग फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा.

Advertisement
  • July 11, 2019 8:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. WhatsApp Latest Update: व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए एक और उपयोगी फीचर लाने जा रहा है. इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर जल्द ही यूजर्स फोटोज को एडिट कर सकेंगे. व्हाट्सएप के इस नए फीचर का नाम क्विक एडिट मीडिया शॉर्टकट होगा. व्हाट्सएप क्विक एडिट फीचर को अपडेट के रूप में अपने यूजर्स को देने पर काम कर रहा है, हालांकि अभी तक एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर व्हाट्सएप बीटा वर्जन पर यह फीचर नहीं आया है. बताया जा रहा है कि फेसबुक के मालिकाना हक वाले सोशल मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर क्विक एडिट मीडिया फीचर आने से यूजर्स को सहूलियत होगी. जिसके जरिए व्हाट्सएप पर आने वाले फोटो या इमेजेस को यूजर्स जल्दी से एडिट कर सकेंगे और उसे दूसरे कॉन्टेक्ट्स के साथ शेयर कर सकेंगे. यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक व्हाट्सएप क्विक एडिट मीडिया शॉर्टकट के जरिए यूजर्स के फोन में स्टोरेज स्पेस भी बचेगा और समय की भी बचत होगी. वर्तमान में व्हाट्सएप में कोई भी इन-बिल्ट मीडिया एडिटिंग फीचर नहीं मौजूद नहीं है. फिलहाल यूजर्स को फोटो एडिट करने के लिए फोन में मौजूद दूसरे एप्लीकेशंस का सहारा लेना पड़ता है. यूजर्स पहले एडिट किए हुए फोटो को सेव करते हैं और उसके बाद उसे व्हाट्सएप पर शेयर करते हैं. 

व्हाट्सएप क्विक मीडिया एडिट शॉर्टकट के जरिए यह सुविधा लोगों को व्हाट्सएप एप्लीकेशन में ही मिल जाएगी. इस फीचर के आने के बाद व्हाट्सएप चैट में फोटो के साथ ही क्विक एडिट का ऑप्शन दिखाई देगा. इस विकल्प पर टैप करने के बाद यूजर्स तुरंत उसे एडिट कर सकेंगे. 

साथ ही इस नए फीचर के जरिए फोटो एडिट करने पर पुरानी फाइल डिलीट या रिप्लेस नहीं होगी. पुराना फोटो पहले जैसा ही रहेगा और फोटो एडिट होने के बाद एक नई फाइल जेनेरेट होगी जिसे यूजर्स ग्रुप चैट या अन्य किसी कॉन्टेक्ट को भेज सकेंगे. 

फेसबुक कंपनी के मालिकाना हक वाले व्हाट्सएप मैसेजिंग एप पर यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए कई नए फीचर्स दिए जा रहे हैं. व्हाट्सएप यूजर्स को आने वाले समय में डार्क मोड, स्टेटस शेयरिंग ऑन फेसबुक एंड इंस्टाग्राम और फिंगरप्रिंट अनलॉक जैसे आकर्षक फीचर्स मिलने वाले हैं. 

WhatsApp Latest Update: सावधान! भारत के डेढ़ करोड़ एंड्रॉयड फोन पर मैलवेयर का हमला, व्हाट्सएप एप्लीकेशन हुई हैक- रिपोर्ट

WhatsApp Latest Update: इस साल आएगा व्हाट्सएप फिंगरप्रिंट अनलॉक अपडेट, जानिए एंड्रॉयड फोन में कैसे काम करेगा यह फीचर

Tags

Advertisement