Advertisement
  • होम
  • टेक
  • WhatsApp Latest Update: जल्द आईफोन यूजर्स व्हाट्सएप पर भेज सकेंगे मीमोजी स्टीकर्स

WhatsApp Latest Update: जल्द आईफोन यूजर्स व्हाट्सएप पर भेज सकेंगे मीमोजी स्टीकर्स

WhatsApp Latest Update: व्हाट्सएप जल्द ही अपने आईफोन यूजर्स के लिए नया फीचर लाने वाला है. जल्द ही आईफोन यूजर्स व्हाट्सएप पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मीमोजी स्टीकर्स भेज सकेंगे. फिलहाल यह सुविधा आईफोन में आई मैसेज ऐप में ही मौजूद है लेकिन व्हाट्सएप आने वाले समय में आईफोन एक्स और उससे ऊपर के एपल मॉडल्स में यह सुविधा उपलब्ध कराएगा.

Advertisement
WhatsApp Payment Service in trouble after Israel Pegasus Malware Spying Case
  • August 23, 2019 7:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. WhatsApp Latest Update: व्हाट्सएप अपने आईओएस यूजर्स के लिए मीमोजी स्टीकर फीचर देने पर काम कर रहा है. मीमोज फीचर आने के बाद आईफोन यूजर्स व्हाट्सएप पर आसानी से मीमोज स्टीकर्स भेज सकेंगे. अब तक आईफोन यूजर्स को आई मैसेज ऐप में ही दोस्तों और रिश्तेदारों को मीमोज भेजने की सुविधा थी.

व्हाट्सएप के बीटा वर्जन के अपडेट के बारे में बताने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने व्हाट्सएप के ताजा अपडेट के बारे में जानकारी दी है. रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप आईओएस प्लेटफॉर्म पर अपने एप्लीकेशन में नए फीचर पर काम कर रहा है. जिसके जरिए आईफोन एक्स और उससे बाद के मॉडल्स में यूजर्स व्हाट्सएप पर मीमोजी शेयर कर सकेंगे.

यानी कि भविष्य में आईफोन यूजर्स व्हाट्एप पर सिर्फ फोटो, वीडियो, जिफ, स्टीकर्स और इमोजी ही नहीं बल्कि अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मीमोजी भी भेज सकेंगे, मीमोजी अवतारों को आईफोन में मौजूद ट्रूडेप्थ कैमरा से कैप्चर किया जा सकता है.

वहीं दूसरी ओर व्हाट्सएप एंड्रॉयड और आईफोन दोनों प्लेटफॉर्म पर अपने नाम में बदलाव भी करने जा रहा है. व्हाट्सएप ने बीटा वर्जन पर ऐप का नाम बदलकर WhatsApp by Facebook कर दिया है. इसे जल्द ही सभी यूजर्स को नए अपडेट के लिए रूप में दे दिया जाएगा.

हालांकि कंपनी ने अभी तक मीमोजी स्टीकर्स फीचर को व्हाट्सएप बीटा वर्जन पर उपलब्ध नहीं कराया है. पहले इसे बीटा वर्जन पर लॉन्च किया जाएगा. जिसके बाद टेस्टिंग पूरी होने पर इसे अन्य आईफोन यूजर्स को अपडेट के रूप में जारी करेगा.

WhatsApp Latest Update: भारत के बाद इस देश में भी लॉन्च होगी व्हाट्सएप डिजिटल पेमेंट सेवा

WhatsApp Latest Update: व्हाट्सएप के बीटा वर्जन पर जोड़ा गया नया नाम- WhatsApp From Facebook

Tags

Advertisement