Advertisement
  • होम
  • टेक
  • WhatsApp Latest Update: व्हाट्सएप यूजर्स को स्टेटस अपडेट में जल्द मिलेगा यह नया फीचर

WhatsApp Latest Update: व्हाट्सएप यूजर्स को स्टेटस अपडेट में जल्द मिलेगा यह नया फीचर

WhatsApp Latest Update: इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन व्हाट्सएप जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाने वाली है. व्हाट्सएप पर Hide Muted Status फीचर दिया जाएगा. इस फीचर के जरिए यूजर्स म्यूट किए हुए कॉन्टेक्ट्स के स्टेटस अपडेट को रिस्टोर को हाइड और शो कर सकेंगे. इसके अलावा व्हाट्सएप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम पर स्टेटस अपडेट शेयर करने का फीचर भी लाने की तैयारी कर रहा है.

Advertisement
Whatsapp Hide muted Status new Feature
  • July 6, 2019 11:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. WhatsApp Latest Update: व्हाट्सएप जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाने वाला है. जल्द ही व्हाट्सएप पर Hide Muted Status फीचर आने वाला है, जिसके जरिए यूजर्स अपने कॉन्टेक्ट्स के म्यूट स्टेटस को रिस्टोर कर सकेंगे. फिलहाल व्हाट्सएप पर Mute Status फीचर दिया गया है. जिसमें यूजर्स जिस कॉन्टेक्ट का स्टेटस नहीं देखना चाहते हैं उसे म्यूट कर सकते हैं या छुपा सकते हैं. अब नए फीचर में व्टाट्सएप यूजर्स को म्यूट स्टेटस सेक्शन में ऊपर की तरफ अलग से Hide का विकल्प मिलेगा. Hide विकल्प पर क्लिक करने के बाद यूजर्स म्यूट किए हुए स्टेटस को फिर से देख सकेंगे. यानी कि जिस कॉन्टेक्ट के स्टेटस अपडेट को म्यूट किया गया था वह फिर से स्टेटस अपडेट सेक्शन में दिखाई देने लगेगा.

हालांकि अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि व्हाट्सएप अपने यूजर्स को यह फीचर कब देगा. माना जा रहा है कि आगामी कुछ महीनों के भीतर नए अपडेट के रूप में यह फीचर यूजर्स को मिल जाएगा. Hide Muted Status फीचर के जरिए यूजर्स को म्यूट स्टेटस सेटिंग को रिस्टोर करने में आसानी होगी. अभी व्हाट्सएप पर यदि आप किसी कॉन्टेक्ट का स्टेटस म्यूट कर देते हैं तो उसके स्टेटस अपडेट दिखना हमेशा के लिए बंद हो जाते हैं.

फिलहाल इसको रिस्टोर करने का विकल्प मौजूद नहीं है. यानी कि यदि गलती से भी किसी कॉन्टेक्ट का स्टेटस अपडेट आपने म्यूट कर दिया है और उसे आप वापस देखना चाहते हैं तो यह फिलहाल मुमकिन नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक Hide Muted Status फीचर आने के बाद व्हाट्सएप यूजर्स को सहूलियत होगी. यूजर्स म्यूट किए हुए कॉन्टेक्ट्स को फिर से सेटिंग में जाकर रिस्टोर कर सकेंगे और उनका स्टेटस अपडेट पहले की तरह दिखने लगेगा.

आपको बता दें कि फेसबुक के मालिकाना हक वाले इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के नए फीचर्स लाने की तैयारी कर रहा है. व्हाट्सएप स्टेटस को जल्द ही यूजर्स फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर सकेंगे.

कंपनी ने इस फीचर को व्हाट्सएप के एंड्रायड बीटा वर्जन पर टेस्टिंग भी शुरू कर दी है. ट्रायल पूरा होने के बाद जल्द ही इस नए फीचर को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर व्हाट्सएप अपडेट के रूप में यूजर्स को दे दिया जाएगा.

WhatsApp Latest Update: व्हाट्सएप पर जल्द मिलेगा क्यूआर कोड स्कैनर शॉर्टकट फीचर

Whatsapp Dark Mode: जानें व्हाट्सएप का नया डार्क मोड अपने एंड्रॉइड और आइओएस मोबाइल फोन में शुरू कैसे करें

Tags

Advertisement