Advertisement
  • होम
  • टेक
  • WhatsApp Latest Update: आईफोन यूजर्स के लिए व्हाट्सएप पर आ रहा नया फीचर, नोटिफिकेशन बार में प्ले कर सकेंगे वॉइस मैसेज

WhatsApp Latest Update: आईफोन यूजर्स के लिए व्हाट्सएप पर आ रहा नया फीचर, नोटिफिकेशन बार में प्ले कर सकेंगे वॉइस मैसेज

WhatsApp Latest Update, iPhone me WhatsApp ka naya feature: व्हाट्सएप जल्द ही आईफोन यूजर्स के लिए ऑडियो प्लेबैक नाम से एक नया फीचर लेकर आ रहा है. इस फीचर के जरिए यूजर्स नोटिफिकेशन बार में ही ऑडियो फाइल्स और वॉइस मैसेजेस को प्ले कर सकेंगे. व्हाट्सएप ने आईओएस प्लेटफॉर्म के बीटा वर्जन पर इस फीचर को रोल आउट कर दिया है जल्द ही इसे अन्य यूजर्स को भी नए अपडेट के रूप में उपलब्ध करा दिया जाएगा.

Advertisement
WhatsApp Latest Update
  • September 9, 2019 8:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. आईफोन यूजर्स के लिए व्हाट्सएप एक नया आकर्षक फीचर लेकर आने वाला है. जिसके जरिए एपल आईफोन यूजर्स नोटिफिकेशन पैनल में ही वॉइस मैसेजेस और ऑडियो फाइल्स को प्ले कर सुन सकेंगे. फेसबुक के मालिकाना हक वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने आईओएस प्लेटफॉर्म पर भी इस फीचर को रोल आउट करने की योजना बना ली है. ऑडियो प्लेबैक फीचर को व्हाट्सएप बीटा वर्जन पर टेस्टिंग के लिए उपबल्ध करा लिया गया है.

मौजूदा व्यवस्था में आईफोन यूजर्स को व्हाट्सएप पर प्राप्त होने वाले वॉइस मैसेजेस और ऑडियो रिकॉर्डिंग्स को सुनने के लिए व्हाट्सएप ओपन करना पड़ता है. नोटिफिकेशन बार में मैसेज आने के बारे में तो बता दिया जाता है लेकिन उसे वहीं प्ले करने का विकल्प फिलहाल मौजूद नहीं है.

हालांकि व्हाट्सएप पर आने वाले फोटोज को नोटिफिकेशन बार में देखा जा सकता है साथ ही उनका तुरंत पॉप-अप विंडो में ही रिप्लाई भी किया जा सकता है. अब व्हाट्सएप आईओएस प्लेटफॉर्म पर ऑडियो फाइल्स को नोटिफिकेशन बार में प्ले करने की सुविधा देने वाला है.

व्हाट्सएप के बीटा अपडेट की जानकारी देने वाली वेबसाइट WABetaInfo के मुताबिक इस महीने व्हाट्सएप कई तरह के नए फीचर्स विकसित कर रहा है जिन्हें आने वाले समय में यूजर्स को उपलब्ध कराया जाएगा. व्हाट्सएप ने आईओएस के बीटा प्लेटफॉर्म पर ऑडियो प्लेबैक फीचर रोल आउट कर दिया है.

यह फीचर व्हाट्सएप के 2.19.91.1 बीटा वर्जन पर टेस्टिंग के लिए उपलब्ध है. इसके साथ ही व्हाट्सएप बिजनेस के आईओएस 2.19.90 बीटा वर्जन पर भी यह फीचर उपलब्ध है. टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे अन्य यूजर्स को नए अपडेट के रूप में दे दिया जाएगा.

WhatsApp Latest Update: जल्द आईफोन यूजर्स व्हाट्सएप पर भेज सकेंगे मीमोजी स्टीकर्स

Facebook Latest Update: अब फेसबुक पोस्ट पर मिले लाइक्स को छुपा सकेंगे यूजर्स, जल्द आ रहा ये नया फीचर

Tags

Advertisement