नई दिल्ली. WhatsApp Latest Update: व्हाट्सएप जल्द ही भारत में अपनी पेमेंट सर्विस लॉन्च करने में है. व्हाट्सएप के ग्लोबल हेड विल कैथकार्ट शुक्रवार को दिल्ली में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) और नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि कैथकार्ट आरबीआई और एनपीसीआई के अधिकारियों से व्हाट्सएप पेमेंट सर्विस के बारे में चर्चा करेंगे. इसके अलावा उनके नीति आयोग के मुखिया अमिताभ कांत से भई मिलने की बात कही जा रही है.
आपको बता दें कि विल कैथकार्ट ने इस साल मार्च में ही व्हाट्सएप के ग्लोबल हेड का पद संभाला था. वे फेसबुक कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट हैं. नए पदभार के बाद उनका यह पहला भारत दौरा है. सरकारी अधिकारियों के अलावा कैथकार्ट दिल्ली और मुंबई में कई अन्य व्यवसायियों से भी मुलाकात करेंगे.
पिछले दिनों खबर आई थी कि व्हाट्सएप ने भारत में अपनी पेमेंट सर्विस लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है. पूर्व में इसकी लॉन्चिंग में कुछ कानूनी अड़चनों का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद कंपनी ने व्हाट्सएप पेमेंट सर्विस को लेकर एक ऑडिट रिपोर्ट तैयार की है जिसे आरबीआई के सामने रखा जाएगा और व्हाट्सएप पेमेंट सर्विस के बारे में मंजूरी ली जाएगी.
आपको बता दें कि व्हाट्सप कंपनी की ओर से ग्लोबल हेड विल कैथकार्ट और भारत सरकार के अधिकारियों के बीच मुलाकात के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. लेकिन पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप के प्रवक्ता ने बताया है कि कैथकार्ट सरकारी अधिकारियों से डिजिटल इंडिया को सपोर्ट करने के बारे में बातचीत करने वाले हैं.
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप के भारत में करीब 30 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं. व्हाट्सएप के लिए भारत एक प्रमुख और बड़ा मार्केट है. इसको ध्यान में रखते हुए कंपनी भारत में अपने मार्केट को और भी बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है.
WhatsApp Latest Update: जानिए कब जारी होगा व्हाट्सएप डार्क मोड फीचर, क्या होगा इसमें खास
Sam Konstas: 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर सैम कोंस्टस ने भारत के खिलाफ डेब्यू पारी में…
राशा थडानी की डेब्यू फिल्म 'आजाद' में अजय देवगन अहम भूमिका में नजर आने वाले…
प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी कोशिश है कि हम ये मामला…
SA vs PAK Test Series: दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में…
भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका…
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के इस फैसले पर भारत में लोगों के…