Advertisement
  • होम
  • टेक
  • WhatsApp Latest Update: व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के नाम में होगा बदलाव, फेसबुक से जुड़कर ये होंगे नए नाम

WhatsApp Latest Update: व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के नाम में होगा बदलाव, फेसबुक से जुड़कर ये होंगे नए नाम

WhatsApp Latest Update: व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम का नाम बदलने जा रहा है. फेसबुक कंपनी अपने सभी सोशल मीडिया और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का एकीकरण करने जा रही है. फेसबुक कंपनी अपने मालिकाना हक वाले व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म का नाम खुद के नाम से जोड़ने वाली है. इसके तहत इंस्टाग्राम का नया नाम Instagram from Facebook हो जाएगाा. जबकि व्हाट्सएप का भी नाम बदलकर WhatsApp from Facebook किया जाएगा.

Advertisement
WhatsApp Latest Update
  • August 6, 2019 9:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. WhatsApp Latest Update: पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप का नाम बदलने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फेसबुक कंपनी व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के साथ अपना नाम जोड़ने जा रही है. फेसबुक कंपनी अपने सभी सोशल मीडिया और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को एकीकृत करने की ओर काम कर रही है. इसके तहत इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के साथ फेसबुक का नाम जोड़ा जाएगा. अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही इंस्टाग्राम का नाम बदलकर Instagram from Facebook कर दिया जाएगा. वहीं व्हाट्सएप का नाम भी बदलकर WhatsApp from Facebook किया जाएगा. ये दोनों एप्लीकेशन जल्द ही नए नाम से आईओएस ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर दिखाई देंगी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक फेसबुक कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कंपनी अपने प्रोडक्ट्स के बारे में स्पष्ट होना चाहती है. यूजर्स को पता चलना चाहिए कि व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक एक ही कंपनी का हिस्सा हैं. कंपनी ने इन एप्लीकेशंस के लिए काम कर रहे कर्मचारियों को बदलाव के बारे में सूचित कर दिया है.

वहीं दूसरी ओर फेसबुक के इस कदम पर सवाल भी उठाए जा रहे हैं. यूएस फेडरल ट्रेड कमीशन (एफटीसी) जांच कर रहा है कि व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के नाम में बदलाव के पीछे फेसबुक की मंशा क्या है. साथ ही फेसबुक ने इन दोनों एप्लीकेशंस का अधिग्रहण क्यों किया था. क्या फेसबुक इस तरह से अपने सभी सोशल मीडिया प्रतिद्वंद्वियों को नष्ट तो नहीं करना चाह रहा है.

हालांकि फेसबुक के कंपनी के मालिक और सीईओ मार्क जकरबर्ग ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप का एकीकरण किया जाएगा. आपको बता दें कि फेसबुक ने साल 2014 में व्हाट्सएप मैसेजिंग एप को खरीदा था. फेसबुक ने 19 बिलियन डॉलर में व्हाट्सएप का अधिग्रहण किया था जो कि तब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण था. तब से लेकर अभी तक व्हाट्सएप का मालिकाना हक फेसबुक के पास ही है.

WhatsApp Latest Update: व्हाट्सएप ने आईओएस और एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को दिया यह शानदार फीचर

WhatsApp Latest Update: सावधान! व्हाट्सएप पर 1000 जीबी मुफ्त इंटरनेट डेटा देने वाले फर्जी मैसेजेस हो सकते हैं खतरनाक

Tags

Advertisement