Advertisement
  • होम
  • टेक
  • WhatsApp Latest Update: व्हाट्सएप पर जल्द मिलेगा क्यूआर कोड स्कैनर शॉर्टकट फीचर

WhatsApp Latest Update: व्हाट्सएप पर जल्द मिलेगा क्यूआर कोड स्कैनर शॉर्टकट फीचर

WhatsApp Latest Update: इंस्टेंट सोशल मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर जल्द ही क्यूआर कोड स्कैनर (QR Code Scanner) शॉर्टकट आने वाला है. क्यूआर कोड स्कैनर फीचर को व्हॉट्सएप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन पर टेस्ट किया जा रहा है. जल्द ही इसे नए अपडेट के रूप में व्हाट्सएप यूजर्स को दिया जाएगा. क्यूआर कोड स्कैनर के जरिए व्हाट्सएप यूजर्स नए लोगों को मैसेजिंग एप पर जोड़ सकेंगे.

Advertisement
WhatsApp Payment Service in trouble after Israel Pegasus Malware Spying Case
  • July 2, 2019 10:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. WhatsApp Latest Update: इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर जल्द ही यूजर्स को एक नया फीचर मिलने वाला है. व्हाट्सएप पर क्यूआर कोड स्कैनर (QR Code Scanner) शॉर्टकट आने वाला है. फेसबुक के मालिकाना हक वाले सोशल मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर कंपनी यूजर एक्सीपिरयंस को और भी आसान बनाने की कवायद में जुटी है. कंपनी व्हाट्सएप पर क्यूआर कोड स्कैनर शॉर्टकट लाने का विचार कर रही है. व्हाट्सएप के बीटा वर्जन पर इसकी टेस्टिंग भी शुरू हो गई है. इसके अलावा कंपनी व्हाट्सएप स्टेटस अपडेट को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सीधे शेयर करने वाले फीचर पर भी काम कर रही है. ये नए अपडेट्स व्हाट्सएप यूजर्स को जल्द ही मिलेंगे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक व्हाट्सएप क्यूआर कोड फीचर एड करने के लिए व्हाट्सएप बीटा वर्जन पर इसका ट्रायल किया जा रहा है. फिलहाल यह फीचर सिर्फ एंड्रायड प्लेटफॉर्म पर ही टेस्ट किया जा रहा है. माना जा रहा है कि ट्रायल पूरा होने के बाद एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर व्हाट्सएप यूजर्स को क्यूआर कोड फीचर अपडेट उपलब्ध होगा.

आपको बता दें कि लिंक्डइन और इंस्टाग्राम जैसी अन्य एप्स में क्यूआर कोड स्कैनर का फीचर पहले से ही मौजूद हैं. अब व्हाट्सएप भी भविष्य में अपने यूजर्स को क्यूआर कॉड शॉर्टकट देने वाला है. क्यूआर कॉड स्कैनर के जरिए यूजर्स अपनी कॉन्टेक्ट की जानकारी दूसरे लोगों के साथ शेयर कर सकेंगे. साथ ही यदि किसी व्यक्ति को व्हाट्सएप पर जोड़ना क्यूआर कोड स्कैनर के जरिए आसान हो जाएगा. फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग के लिए व्हाट्सएप बेटा के एंड्रॉयड वर्जन 2.19.151 पर मौजूद है, हालांकि इसे अभी पब्लिक नहीं किया गया है. ट्रायल सफल होने के बाद इसे सभी यूजर्स को अपडेट के रूप में दे दिया जाएगा.

इससे पहले खबरें आई थीं कि व्हाट्सएप यूजर्स की सहूलियत के लिए कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है. जल्द ही यूजर्स व्हाट्सएप स्टेटस अपडेट को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर सकेंगे. यह फीचर भी व्हाट्सएप के बीटा वर्जन पर टेस्टिंग के लिए मौजूद है. इसके अलावा कंपनी व्हाट्सएप पर एक बैटरी सेविंग मोड यानी डार्क मोज भी लाने पर भी काम कर रही है. व्हाट्सएप डार्क मोड की कुछ अनौपचारिक तस्वीरें भी इंटरनेट पर लीक हुई थीं.

WhatsApp Latest Updates: व्हाट्सएप स्टेटस अपडेट को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी कर सकेंगे शेयर, जल्द आ रहा है नया फीचर

WhatsApp Stop Android iOS Phone: व्हाट्सएप यूजर्स के लिए बुरी खबर, फरवरी 2020 के बाद इन मोबाइल फोन में नहीं कर सकेंगे इस्तेमाल

Tags

Advertisement