नई दिल्ली. WhatsApp Latest Update: व्हाट्सएप के ग्लोबल हेड विल कैथकार्ट ने शुक्रवार को केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात की. इस बैठक में दोनों के बीच सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई. केंद्रीय मंत्री ने व्हाट्सएप को गलत जानकारी वाले मैसेजेस का पता लगाने के लिए एक प्रणाली विकसित करने को कहा है, जिससे आतंकवादी और चरमपंथी इस एप का दुरुपयोग न कर पाएं. इस मुलाकात में फेसबुक इंडिया के एमडी अजीत मोहन समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
व्हाट्सएप ग्लोबल हेड विल कैथकार्ट से बैठक के बाद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आतंकवादी और चरमपंथी लोग व्हाट्सएप का गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं. व्हाट्सएप पर कई तरह के फर्जी मैसेजेस वायरल होते रहते हैं. यदि व्हाट्सएप इन मैसेजेस के स्रोत का पता लगाए तो सरकार को ऐसे लोगों पर लगाम लगाने में आसानी होगी.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस बातचीत में उन्होंने व्हाट्सएप कंपनी से एक ऐसी प्रणाली विकसित करने पर जोर दिया है जिससे फर्जी संदेशों के स्रोत का पता लगाया जा सके. उन्होंने बताया कि व्हाट्सएप ग्लोबल हेड ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि वे इस ओर काम करेंगे.
इसके अलावा मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भारत के लिए भारत के लिये एक कंप्लेन ऑफिसर नियुक्त करने को कहा है. व्हाट्सएप ने भारत में अपना ऑफिस भी सेटअप किया है, इस बारे में भी उन्हें सरकार ने निर्देश दिए थे. वहीं इस मुलाकात पर व्हाट्सएप के ग्लोबल हेड विल कैथकार्ट ने कहा कि रविशंकर प्रसाद के साथ जांच एजेंसियों के साथ सहयोग से जुड़े मुद्दों पर बात हुई है.
आपको बता दें कि इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप के भारत में 30 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स हैं और कंपनी अपनी सेवा को भारत में और बेहतर बनाने में जुटी है. व्हाट्सएप जल्द ही भारत में अपनी ऑनलाइन पेमेंट सेवा भी लॉन्च करने जा रही है. इस बारे में भी व्हाट्सएप ग्लोबल हेड ने आरबीआई और एनपीसीआई के अधिकारियों से बात की है.
WhatsApp Latest Update: खुशखबरी! व्हॉट्सएप यूजर्स जल्द एक अकाउंट को कई फोन पर कर पाएंगे इस्तेमाल
Facebook Removes Multiple Pages: फेसबुक की बड़ी कार्रवाई, सैकड़ों पेज, ग्रुप और अकाउंट किए बंद
छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक…
वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक और क्रायोजेनिक इंजन विशेषज्ञ वी. नारायण को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि…
देशभर में मौसम बदल गया है. एक तरफ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया…
बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के बाद बीएनपी पार्टी की अध्यक्ष खालिदा जिया ने…