Advertisement
  • होम
  • टेक
  • WhatsApp Latest Update: व्हाट्सएप की डिजिटल पेमेंट सेवा भारत में होने वाली है लॉन्च, जानिए व्हाट्सएप पे के बारे में सबकुछ

WhatsApp Latest Update: व्हाट्सएप की डिजिटल पेमेंट सेवा भारत में होने वाली है लॉन्च, जानिए व्हाट्सएप पे के बारे में सबकुछ

WhatsApp Latest Update: व्हाट्सएप जल्द ही भारत में अपनी डिजिटल पेमेंट सेवा लॉन्च करने जा रहा है. व्हाट्सएप डिजिटल पेमेंट सेवा का नाम व्हाट्सएप पे (WhatsApp Pay) रहने की बात कही जा रही है. व्हाट्सएप पे की लॉन्चिंग को लेकर फेसबुक कंपनी ने पूरी तैयारी कर ली है. व्हाट्सएप के भारत में करीब 40 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं और व्हाट्सएप डिजिटल पेमेंट सेवा लॉन्च होने के बाद सभी यूजर्स इसका इस्तेमाल कर पाएंगे. व्हाट्सएप पे के जरिए यूजर्स आसानी से पैसा ट्रांसफर कर सकेंगे. यह फीचर यूपीआई पर आधारित होगा.

Advertisement
WhatsApp Digital Payment service WhatsApp Pay
  • July 27, 2019 10:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. WhatsApp Latest Update: जल्द ही भारत में व्हाट्सएप की डिजिटल पेमेंट सेवा लॉन्च होने जा रही है. इसका नाम व्हाट्सएप पे रखा जा सकता है. एक अनुमान के मुताबिक व्हाट्सएप के भारत में 40 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं और व्हाट्सएप पेमेंट सर्विस आने के बाद अन्य डिजिटल पेमेंट एप्लीकेशंस जैसे- पेटीएम, गूगल पे, फोनपे को भारी चुनौती मिलेगी. वहीं व्हाट्सएप पे के जरिए यूजर्स आसानी से एक क्लिक में अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या अन्य व्यक्तियों को आसानी से पैसा भेज सकेंगे. फेसबुक कंपनी ने अपने इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन व्हाट्सएप पर डिजिटल पेमेंट सेवा लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है. हाल ही में व्हाट्सएप के ग्लोबल हेड विल कैथकार्ट ने आरबीआई समेत अन्य सरकारी अधिकारियों से मुलाकात की. माना जा रहा कि इस मुलाकात में व्हाट्सएप पे की लॉन्चिंग के बारे में भी चर्चा हुई है.

व्हाट्सएप पेमेंट सर्विस के बारे में पिछले साल ही खुलासा हो गया था, हालांकि बीच में कानूनी अड़चनों के चलते इसकी लॉन्चिंग में देरी हुई. हाल ही में आई खबरों के मुताबिक व्हाट्सएप ने अपनी डिजिटल पेमेंट सर्विस को लेकर एक ऑडिट रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें यूजर की सेफ्टी समेत कई तरह की बातों को शामिल किया गया है. इस ऑडिट रिपोर्ट के जरिए व्हाट्सएप अपनी डिजिटल पेमेंट सेवा के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और केंद्र सरकार से मंजूरी लेगा. जैसे ही मंजूरी मिल जाती है व्हाट्सएप पे को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा.

कैसे काम करेगा व्हाट्सएप पे (WhatsApp Pay)-
आपके मन में सवाल होगा कि व्हाट्सएप पे यानी कि व्हाट्सएप पेमेंट सर्विस काम कैसे करेगी. आपको बता दें कि यह सेवा पूरी तरह यूपीआई पर आधारित होगी. जिस तरह से आप यूपीआई के जरिए गूगल पे, फोन पे और पेटीएम एप्लीकेशंस में पैसा ट्रांसफर करते हैं इसी तरह आप व्हाट्सएप पर भी आसानी से पैसा ट्रांसफर कर पाएंगे.

व्हाट्सएप पेमेंस सेवा के लॉन्च होने के बाद ग्राहक अपने एप्लीकेशन को अपडेट कर इस फीचर का उपयोग कर सकेंगे. व्हाट्सएप पे आने के बाद यूजर्स को व्हाट्सएप चैट में ही शेयर टैब में ‘Pay’ का बटन दिया जाएगा. जिस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना नंबर यूपीआई पर रजिस्टर करवाना होगा.

इसके बाद जिस कॉन्टेक्ट को आप पैसा भेजना चाहते हैं उसकी चैट में जाकर Pay बटन पर टैप करना होगा. फिर आप अमाउंट भर कर और पासवर्ड डालकर चंद सेंकडों में पैसा ट्रांसफर कर सकेंगे. पैसा सीधे आपके यूपीआई से लिंक बैंक अकाउंट से कट जाएगा. इसी तरह यदि कोई यूजर आपको व्हाट्सएप पे पर पैसा भेजेगा तो आप सीधे उसे अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकेंगे.

फेसबुक कंपनी फिलहाल व्हाट्सएप पे को सिर्फ भारत में ही लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. हालांकि बाद में इसे अन्य देशों में भी लॉन्च किया जा सकता है. वर्तमान में भारत में 40 करोड़ से ज्यादा लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं और व्हाट्सएप इनमें से अधिकतर लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है.

यदि व्हाट्सएप अपनी डिजिटल पेमेंट सेवा देश में लॉन्च कर देगा तो पेटीएम, गूगल पे और फोन पे समेत अन्य ऑनलाइन पेमेंट एप्लीकेशंस के उपयोगकर्ताओं की संख्या में भारी गिरावट हो सकती है. ऐसे में अन्य कंपनियों के लिए व्हाट्सएप पेमेंट एक चुनौती बन जाएगा.

WhatsApp Latest Update: खुशखबरी! व्हॉट्सएप यूजर्स जल्द एक अकाउंट को कई फोन पर कर पाएंगे इस्तेमाल

WhatsApp Latest Update: केंद्र सरकार ने व्हाट्सएप से फर्जी मैसेजेस के स्रोतों का पता लगाने के लिए कहा

Tags

Advertisement