• होम
  • टेक
  • भारत में व्हाट्सएप डाउन होने से यूजर्स को दिक्कत, मैसेज भेजने और स्टेटस अपलोड करने में हुई परेशानी

भारत में व्हाट्सएप डाउन होने से यूजर्स को दिक्कत, मैसेज भेजने और स्टेटस अपलोड करने में हुई परेशानी

शनिवार का दिन यूपीआई और व्हाट्सएप उपयोगकर्ताओं के लिए काफी भारी रहा. पहले यूपीआई डाउन होने की शिकायत आई और उसके बाद ह्वाट्सएप यूजर्स ने भी शिकायतों का अंबार लगा दिया. ज्यादातर लोग यह शिकायत करते नजर आये कि मैसेज भेजने और स्टेटस अपलोड करने में परेशानी हो रही है.

WhatsApp Down
inkhbar News
  • April 12, 2025 7:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 days ago

नई दिल्ली- यूपीआई के बाद सोशल मैसेजिंग व्हाट्सएप भी डाउन हो गया। कई लोगों ने मैसेज भेजने और स्टेटस अपलोड करने में परेशानी होने की शिकायत की है। डाउनडिटेक्टर के अनुसार शनिवार शाम 5:22 बजे तक व्हाट्सएप के खिलाफ कम से कम 597 शिकायतें दर्ज की गईं।

व्हाट्सएप से दिक्कत

डाउनडिटेक्टर के अनुसार इन शिकायतों में से 85 फीसदी शिकायतें संदेश भेजने से जुड़ी हुई हैं। इस वजह से यूजर्स परेशान रहे। इतना ही नहीं, 12 प्रतिशत लोगों को ऐप में और 3 प्रतिशत लोगों को लॉगिन के दौरान दिक्कतों का सामना  करना पड़ा।

यूजर्स ने पोस्ट कर बताई परेशानी

कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी पर अपनी शिकायत लिखी। एक यूजर ने इस बारे में पोस्ट करते हुए लिखा है कि व्हाट्सएप डाउन हो रहा है। क्योंकि मैं स्टेटस लगाने की कोशिश कर रहा था लेकिन ये अपलोड नहीं हो पा रहा था। साथ ही यूजर ने इसके साथ एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था, जिसमें स्टेटस अपलोड पेंडिंग में लिखा साफ नजर दिखाई दे रहा है। एक यूजर ने लिखा है कि मेरे व्हाट्सएप में मैसेज करते समय बहुत ही दिक्कत आ रही थी।

मेटा का कोई बयान नहीं

व्हाट्सएप डाउन होने की शिकायत की बात करें तो कई लोगों को लॉग इन करने में भी परेशानी हुई। हालांकि, व्हाट्सएप डाउन होने की शिकायतों पर मेटा की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Read also: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने निभाया भाई का फर्ज, शहीद की बेटी की मेंहदी में लेकर पहुंचे भात!

 

Tags

whatsapp