नई दिल्ली: व्हाट्सऐप पर लगातार नए फीचर्स आते रहते हैं और अब एक और नया फीचर डबल टैप रिएक्शन के रूप में व्हाट्सऐप रोलआउट होने जा रहा है। WABetainfo ने सोशल मीडिया के ज़रिए इस फीचर की जानकारी देते हुए बताया कि यह फीचर व्हाट्सऐप के हर अपडेट वर्जन पर उपलब्ध होगा। इस फीचर की मदद से यूजर्स केवल डबल टैप करके फोटो, वीडियो और GIFs पर रिएक्ट कर सकेंगे।
WABetainfo ने इस नए फीचर के बारे में एक्स पर एक पोस्ट करते हुए एक स्क्रीनशॉट के साथ बताया कि ”आप इस फीचर की झलक देख सकते हैं। इस फीचर के तहत आप फोटो, वीडियो और GIFs पर डबल टैप करके अपना रिएक्शन दे सकेंगे। इसके अलावा, व्हाट्सऐप अपने चैटिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए फास्ट शॉर्ट्कट्स पर तेजी से काम कर रहा है।
व्हाट्सऐप एक और फीचर पर भी काम कर रहा है, जो रोलआउट होने के बाद यूजर्स को दिखाई देगा। इस नए फीचर में यूजर्स अपने स्टेटस को दोबारा शेयर कर सकेंगे। इस फीचर में यूजर्स को स्टेटस रिशेयर करने के लिए एक क्विक शॉर्टकट बटन मिलेगा। इसमें यूजर्स को इमोजी और पोस्ट अपडेट करने का भी ऑप्शन मिल सकता है।
”डबल टैप” रिएक्शन फीचर अब तक सिर्फ फीचर इंस्टाग्राम पर उपलब्ध था लेकिन जल्द ही यह व्हाट्सऐप पर भी नजर आने वाला है। व्हाट्सऐप के ये नए फीचर्स यूजर्स के न केवल चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा बल्कि वो अपनी फीलिंग्स को रिएक्शन के ज़रिए जल्द से जल्द एक्सप्रेस भी कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें:‘RRTS Connect’ ऐप हुआ लॉन्च, दिल्ली-मेरठ यात्रियों के लिए शुरू हुई नई सुविधाएँ
श्मशान मंदिर की घटना पर इस्कॉन ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर धार्मिक अल्पसंख्यकों की…
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार दिलजीत दोसांझ और सिंगर एपी ढिल्लों की इंस्टग्राम पर…
मध्य प्रदेश के रीवा में पूर्वा झरने के पास एक 'गुफा' के अंदर संबंध बनाते…
सपा विधायक सुरेश यादव ने एक विवादित बयान देते हुए भाजपा सरकार को "हिंदू आतंकवादी…
महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपने रांची स्थित आवास को लेकर विवादों में घिर गए…
जर्मन अधिकारियों ने शुरू में कहा था कि वह व्यक्ति इस्लामवादी नहीं है. आंतरिक मंत्री…