Advertisement

Whatsapp ला रहा है नया फीचर, चैटिंग करना अब हो जाएगा आसान

नई दिल्ली। व्हाट्सएप नए फीचर लाता रहता है। हाल ही में WhatsApp पर रिएक्शन फीचर आया है। यह फीचर इमोजी के जरिए लोगों के कमेंट्स पर रिएक्ट करने का मौका देता है। अब WhatsApp पर एक और फीचर आने वाला है, जिसे जानकर यूजर्स के होश उड़ गए हैं। इस फीचर का नाम चैट फिल्टर […]

Advertisement
Whatsapp ला रहा है नया फीचर, चैटिंग करना अब हो जाएगा आसान
  • May 13, 2022 12:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। व्हाट्सएप नए फीचर लाता रहता है। हाल ही में WhatsApp पर रिएक्शन फीचर आया है। यह फीचर इमोजी के जरिए लोगों के कमेंट्स पर रिएक्ट करने का मौका देता है। अब WhatsApp पर एक और फीचर आने वाला है, जिसे जानकर यूजर्स के होश उड़ गए हैं। इस फीचर का नाम चैट फिल्टर है। जल्द ही यूजर्स को चैट फिल्टर फीचर मिलने वाला है। आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में विस्तार से…

व्हाट्सएप चैट फिल्टर फीचर

WhatsApp सभी यूजर्स के लिए चैट फिल्टर्स की टेस्टिंग कर रहा है। वर्तमान में केवल व्यावसायिक खातों के लिए उपलब्ध है, चैट फ़िल्टरिंग कुछ चैट को खोजने का एक सरल और त्वरित तरीका प्रदान करता है। यह फीचर यूजर्स को अलग-अलग कैटेगरी में चैट को फिल्टर करने का मौका देता है। जिस तरह से हमें जीमेल और अन्य ईमेल सेवाओं में मिलता है, वही हमें व्हाट्सएप पर भी मिलेगा। लेकिन यह थोड़ा अलग होगा।

यह कैसे काम करेगा?

यह फीचर आईओएस, एंड्रॉयड और डेस्कटॉप यूजर्स के लिए फ्यूचर अपडेट में आ रहा है। आगामी उन्नत खोज फ़िल्टर में संपर्कों, गैर-संपर्कों, समूहों और अपठित संदेशों द्वारा खोज शामिल होनी चाहिए। ये फिल्टर्स पिछले साल WhatsApp Business के अपडेट में आए थे।

यह भी पढ़े:

एलपीजी: आम लोगों का फिर बिगड़ा बजट, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रूपये हुआ महंगा

Advertisement