Advertisement
  • होम
  • टेक
  • WhatsApp Group Feature: जल्द ही व्हाट्सएप के अनचाहे ग्रुप से मिलेगी मुक्ति, आप चाहेंगे तभी कोई ग्रुप चैट में जोड़ पाएगा

WhatsApp Group Feature: जल्द ही व्हाट्सएप के अनचाहे ग्रुप से मिलेगी मुक्ति, आप चाहेंगे तभी कोई ग्रुप चैट में जोड़ पाएगा

WhatsApp Group Feature: मेसेजिंग एप व्हाट्सएप में जल्द ही आपको ऐसी सुविधा मिलेगी जिसकी मदद से आप अनचाहे ग्रुप का हिस्सा बनने से खुद को रोक पाएंगे. व्हाट्सएप के इस नए फीचर को फिलहाल iOS बीटा वर्जन पर टेस्ट किया जा रहा है. इस फीचर के आने के बाद यूजर सेटिंग में जाकर नॉबडी ऑप्शन सिलेक्ट करेंगे तो उनको कोई भी किसी ग्रुप में शामिल नहीं कर पाएगा और यूजर की मंजूरी के बाद ही कोई उन्हें किसी ग्रुप चैट का हिस्सा बना पाएगा.

Advertisement
WhatsApp Group new feature
  • February 15, 2019 4:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः मेसेजिंग ऐप व्हाट्सएप जल्द ही यूजर के लिए ऐसा फीचर लाने वाला है, जिसकी यूजर लंबे समय से डिमांड कर रहे थे. इस फीचर की मदद से आप न सिर्फ अनचाहे ग्रुप में शामिल होने से बच सकते हैं, बल्कि ऐसा भी होगा कि अगर आपने सेटिंग में जाकर नॉबडी ऑप्शन सिलेक्ट किया तो आपको कोई भी किसी ग्रुप में शामिल नहीं कर पाएगा और आप चाहेंगे तो ही किसी ग्रुप चैट का हिस्सा बनेंगे. टेस्टिंग के बाद इसे एंड्रॉयड और आईओएस प्लैटफॉर्म पर लॉन्च किया जाएगा और यूजर व्हाट्सएप अपडेट कर नए फीचर का लाभ उठा सकते हैं. व्हाट्सएप और भी फीचर पर काम कर रहा है, जिसमें प्राइवेसी, सिक्युरिटी और फेक न्यूज फैलने से रोकने के लिए फॉरवर्ड ऑप्शन से जुड़े फीचर्स हैं.

जी हां… व्हाट्सएप ऐसे फीचर पर काम कर रहा है और फिलहाल इसे iOS बीटा वर्जन पर टेस्ट किया जा रहा है. इच्छुक यूजर TestFlight एप डाउनलोड कर व्हाट्सएप बीटा प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं. इस फीचर की मदद से व्हाट्सएप यूजर अनचाहे ग्रुप से जुड़ने से बच सकते हैं और उनकी मंजूरी के बगैर कोई उन्हें किसी व्हाट्सएप ग्रुप का हिस्सा नहीं बना पाएगा.

मालूम हो कि व्हाट्सएप जिस फीचर पर काम कर रहा है, उसमें यूजर को सेटिंग में जाकर प्राइवेसी सेक्शन में ग्रुप चैट से जुड़े तीन तरह के विकल्प मिलेंगे. यूजर अगर Everyone विकल्प चुनेंगे तो उनको कोई भी व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल कर सकता है, चाहे वह आपकी पहचान का हो या जानने वाला. वहीं अगर आप माई कॉन्टैक्ट्स ऑप्शन चुनते हैं तो आपको जानने वाले चैट ग्रुप में शामिल कर सकते हैं.

इसके बाद आता है तीसरा विकल्प, जिसकी सबसे ज्यादा डिमांड है. यह ऑप्शन है Nobody. इसको सिलेक्ट करने पर आपको कोई भी किसी चैट ग्रुप में शामिल नहीं कर पाएगा. वहीं जो एडमिन आपको ग्रुप चैट में शामिल करना चाहता है, उसका आपके पास व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने का रिक्वेस्ट आएगा. अगर 72 घंटे के अंदर आपने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं किया तो वो मिट जाएगा.

Kaun Banega Crorepati Season 11: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 का अमिताभ बच्चन ने किया एलान, 2019 में किस्मत चमकाने के लिए हो जाएं तैयार

Pulwama Terror Attack: पुलवामा हमले के बाद ट्विटर पर जश्न मना रहे छात्र बसीम हिलाल के खिलाफ FIR, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने किया सस्पेंड

Tags

Advertisement