Advertisement
  • होम
  • टेक
  • WhatsApp Gold hoax message: अगर आपको भी मिला है व्हाट्सएप गोल्ड का मैसेज तो हो जाएं सावधान, हैक हो सकता पर्सनल डेटा

WhatsApp Gold hoax message: अगर आपको भी मिला है व्हाट्सएप गोल्ड का मैसेज तो हो जाएं सावधान, हैक हो सकता पर्सनल डेटा

WhatsApp Gold hoax message: मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर दोबारा व्हाट्सएप गोल्ड का मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें यूजर्स से कहा जा रहा है कि वे अपना ऐप गोल्ड में अपडेट कर सकते हैं. लेकिन असल में यह मालवेयर है, जिससे यूजर्स की सारी जानकारी हैक हो सकती है.

Advertisement
whatsapp, whatsapp gold, whatsapp gold hoax, whatsapp gold message, whatsapp gold update, whatsapp hoax, व्हाट्सएप, वॉट्सएप, वॉट्सऐप, india news, tech news, india news
  • January 11, 2019 12:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर एक मैसेज सर्कुलेट हो रहा है, जो असल में एक वायरस है. ”व्हाट्सएप गोल्ड” नाम के मालवेयर मैसेज में यूजर्स से अपडेट करने को कहा जा रहा है, लेकिन उस पर क्लिक न करें. मैकेफी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर वेंकट कृष्णापुर ने कहा कि भारत में व्हाट्सएप के 200 मिलियन से ज्यादा ग्राहक हैं. लिहाजा यहां खतरा ज्यादा व्यापक स्तर पर है. इस वायरस के जरिए आपका पर्सनल डाटा हैकर्स के पास चला जाएगा. यह वायरस भारत में दूसरी बार फैला है.

पहले यह साल 2016 में आया था. इस मैसेज में यूजर्स से कहा जाता है कि इस लिंक पर क्लिक करें और आपका ऐप अपडेट होकर व्हाट्सएप गोल्ड हो जाएगा. इसके एडवरटाइजिंग में कहा गया है कि यूजर्स एक बार में 100 फोटोज भेज सकते हैं और किसी भी वक्त मैसेज डिलीट कर सकते हैं. अगर आपको ऐसा कोई मैसेज मिलता है तो उसे तुरंत डिलीट कर दें. ऐसे मैसेज के साथ फॉर्वर्ड भी लिखा होगा यानी वह मैसेज कहां से आया, इसका किसी को नहीं पता होगा. बता दें कि प्ले स्टोर पर व्हाट्सएप के अलग-अलग नकली वर्जन भरे पड़े हैं. लेकिन सिर्फ वेरिफाइड ऐप ही डाउनलोड करें.

मैसेज आए तो क्या करें: अगर कोई व्हाट्सएप पर ऐसा मैसेज भेजता है तो उसे आप स्पैम में डाल सकते हैं. इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर About and Help पर क्लिक करके Contact Us में जाना होगा. आप मैसेज का स्क्रीनशॉट लेकर उसे बतौर प्रूफ अपनी बात वहां रख सकते हैं. ऐसे मैसेज अनजान नंबर से भी आ सकते हैं. लिहाजा उन्हें ब्लॉक करने में ही भलाई है. इसके लिए चैट खोले और मेन्यू में जाएं. वहां आपको मोर का ऑप्शन मिलेगा. उसमें जाकर उस नंबर को ब्लॉक कर दें.

Huawei launched smartphone Y9: Huawei ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Y9 लॉन्च किया, 6.5 इंच की स्क्रीन और कीमत 15,990 रुपये

Mi LED TV 4X PRO Sale: 15 जनवरी को फ्लिपकार्ट और एमआई की साइट पर होगी Mi LED TV 4X PRO की सेल, जानिए कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

 

Tags

Advertisement