Advertisement
  • होम
  • टेक
  • WhatsApp Frauds: इन तीन फ्रॉड से बचे, नहीं तो बैंक अकाउंट हो सकते है साफ

WhatsApp Frauds: इन तीन फ्रॉड से बचे, नहीं तो बैंक अकाउंट हो सकते है साफ

नई दिल्ली: दुनियाभर में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला WhatsApp हैकर्स के लिए हमेशा से ही पसंदीदा ऐप रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि व्हॉट्सऐप पर प्रतिदिन करोड़ों यूजर्स सक्रिय होते हैं. जरा आप सोचिए कि हैकर्स के पास लोगों को ठगने के लिए इससे बेहतर जगह क्या ही होगी, जहां डेली करोड़ों यूजर्स मिल जाएं, […]

Advertisement
WhatsApp Frauds
  • February 13, 2024 8:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: दुनियाभर में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला WhatsApp हैकर्स के लिए हमेशा से ही पसंदीदा ऐप रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि व्हॉट्सऐप पर प्रतिदिन करोड़ों यूजर्स सक्रिय होते हैं. जरा आप सोचिए कि हैकर्स के पास लोगों को ठगने के लिए इससे बेहतर जगह क्या ही होगी, जहां डेली करोड़ों यूजर्स मिल जाएं, यहां हैकर्स कौन-कौन माध्यम से लोगों को जाल में फंसाते है, यह बात पता होना भी बेहद ही जरूरी है. आइए हम जानते हैं कि आप लोगों को कौन-कौन सी गलतियां व्हॉट्सऐप पर करने से बचनी चाहिए।

नजदीकी बनकर करते हैं लूट

हैकर्स अनजान नंबर से मैसेज कर ऐसा जताते हैं कि वह आपके घर के सदस्य या दोस्त हैं, जिसके बाद इमरजेंसी के नाम पर पैसे की मांग करते हैं. कुछ शातिर ठग इसके के लिए डीपफेक ऑडियो ट्रिक का भी इस्तेमाल करते हैं. अगर आप जिन्हें पैसे भेज रहे हैं उनकी आइडेंटिटी को वेरिफाई जरूर करें।

लॉटरी के नाम पर बैंक अकाउंट करते है साफ

ठगी करने वाले लोगों आपको जाल में फंसाने के लिए मैसेज करेंगे कि आपने लॉटरी जीती है. आपको पैसे ट्रांसफर करने के नाम पर बैंकिंग अकाउंट की जानकारी देने के लिए हैकर्स कहेंगे, ताकि लॉटरी की राशि आपको ट्रांसफर किया जा सके. आपको बता दें कि कोई भी अनजान व्यक्ति व्हॉटसऐप के माध्यम से बैंकिंग की जानकारी मांगे तो तुरंत ऐसे व्यक्ति को ब्लॉक करके रिपोर्ट करें।

जॉब ऑफर के नाम पर लूट

ठगी करने वाले लोगों नौकरी का वादा करके अकाउंट खाली करने का काम करते हैं. अगर आपके पास व्हॉटसऐप के जरिए पार्ट टाइम नौकरी के लिए कोई मैसेज आता है तो सतर्क हो जाएं, क्योंकि कोई भी कंपनी व्हॉटसऐप पर नौकरी का ऑफर नहीं करते है. व्हॉटसऐप में किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें।

Farmer’s Protest: किसानों के दिल्ली कूच से पहले टेंशन में सरकार, मोबाइल इंटरनेट बंद

Advertisement