वॉट्सऐप में बड़े बदलाव, पूरी तरह से बना देशी, लोकल भाषा में चला सकते हैं ऐप

मुंबई: वॉट्सऐप पर भारत में इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है। अभी तक वॉट्सऐप केवल अंग्रेजी भाषा में ही उपलब्ध था। मतलब हिंदी में चैटिंग की जा सकती थी। लेकिन होम स्क्रीन पर मौजूद आइकन और बाकी डिटेल इंग्लिश में होते थे। लेकिन अब WhatsApp पूरी तरह से देशी होने जा […]

Advertisement
वॉट्सऐप में बड़े बदलाव, पूरी तरह से बना देशी, लोकल भाषा में चला सकते हैं ऐप

Ayushi Dhyani

  • August 27, 2022 5:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: वॉट्सऐप पर भारत में इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है। अभी तक वॉट्सऐप केवल अंग्रेजी भाषा में ही उपलब्ध था। मतलब हिंदी में चैटिंग की जा सकती थी। लेकिन होम स्क्रीन पर मौजूद आइकन और बाकी डिटेल इंग्लिश में होते थे। लेकिन अब WhatsApp पूरी तरह से देशी होने जा रहा है। मतलब जल्द ही पूरा वॉट्सऐप प्लेटफॉर्म लोकल भाषा में मौजूद होगा। दरअसल वॉट्सऐप (WhatsApp) प्लेटफॉर्म पर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए लैंग्वेज बदलने का चुनाव आने वाला है।

वॉट्सऐप का नया अपडेट

वॉट्सऐप (WhatsApp) की भाषा को बदलने का ऑप्शन शुरुआत में सभी यूजर्स को नहीं मिलेगा। यह फीचर फिलहाल कुछ यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगा। वॉट्सऐप के नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट के अनुसार, एंड्रॉइड वर्जन 2.22.19.10 के लिए वॉट्सऐप बीटा यूजर्स को वॉट्सऐप सेटिंग्स के भीतर ऐप की भाषा बदलने की अनुमति मिल रही है।

ऐप ने iOS यूजर्स के लिए नया बीटा अपडेट जारी किया है। वॉट्सऐप के iOS 22.18.0.72 बीटा अपडेट में एक नया ग्रुप चैट लेआउट दिया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक नया लेआउट वॉट्सऐप ग्रुप चैट में फोरम लाइक डिस्कशन लेआउट’ की जगह आएगा। नए अपडेट में यूजर्स चैट में ही स्टेटस देख सकेंगे। वैसे तो यह फीचर टेलीग्राम, स्काइप और स्लैक जैसे अन्य सोशल मैसेजिंग ऐप में पहले से ही है। लेकिन वॉट्सऐप का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या अधिक हैं और ये खबर सुनकर उन्हें ख़ुशी तो जरूर हुई होगी।

वही ग्रुप मैसेज को लेकर एक नया अपडेट आने जा रहा है। जिसके तहत वॉट्सऐप ग्रुप मेंबर्स को पहचानने की इजाजत देगा कि आखिर ग्रुप में किसने मैसेज सेंड किया है। इससे ज्यादा संख्या वाले वॉट्सऐप ग्रुप में किसी भी सदस्य को पहचानने में सरलता होगी। तो अब वॉट्सऐप यूजर्स बड़ी आसानी से इन अपडेट्स के मजे ले सकते हैं।

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement