नई दिल्ली. देशभर में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. पहले चरण के लिए वोटिंग हो चुकी है, अब छह और चरणों के लिए मतदान होना है. इसी बीच ऑनलाइन मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप के फेक न्यूज और गलत खबरों के खिलाफ मुहिम चलाने की भी खबरें आ रही हैं. सोशल मीडिया के इस दौर में व्हाट्सएप खुद को फेक न्यूज फैक्ट्री बनने से बचाना चाहता है. इसके लिए वह नए फीचर्स पर काम कर रहा है.
आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने भी पिछले दिनों वोटर्स को व्हाट्सएप पर फर्जी मैसेजेस पर विश्वास नहीं करने के लिए कहा था. चुनाव आयोग की ओर से ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी गई थी कि व्हाट्सएप पर लोकसभा चुनाव को लेकर कई फर्जी मैसेजेस फॉर्वर्ड किए जा रहे हैं, इससे लोगों को बचना चाहिए. वहीं दूसरी ओर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फेसबुक के मालिकाना हक वाली व्हाट्सएप कंपनी फर्जी मैसेजेस और खबरों से बचने के लिए नए फीचर्स पर काम कर रही है.
इस फीचर के जरिए व्हाट्सएप यूजर चैट में इमेज को वेब पर सर्च कर सकेंगे. यानी कि यदि व्हाट्सएप पर कोई फोटो भेजा है और वह आपको फेक लग रहा है, तो आप इंटरनेट पर उस इमेज से जुड़ी खबर या सूचना सही है या गलत, इसका पता कर सकेंगे. इसके अलावा व्हाट्सएप फॉर्वर्डिंग इन्फो और फ्रिक्वेंटली फॉर्वेर्डेड, इन दो नए फीचर्स पर भी काम कर रहा है.
फॉर्वर्डिंग इन्फो फीचर यूजर्स को मैसेज इन्फो सेक्शन में उपलब्ध होगा, जिसमें यूजर्स यह पता कर सकेंगे कि इस मैसेज को व्हाट्सएप पर कितनी बार फॉर्वर्ड किया गया है. हालांकि यह सुविधा केवल भेजे गए मैसेजेस के लिए ही उपलब्ध होगी. यानि की यह जानकारी लेने के लिए यूजर्स को उस मैसेज को किसी को भेजना होगा.
वहीं दूसरी यदि किसी मैसेज को चार से ज्यादा बार फॉर्वर्ड किया गया है तो उस पर फ्रिक्वेंटली फॉर्वर्डेड टैग लग जाएगा. यह भी बताया जा रहा है कि यदि किसी मैसेज पर फ्रिक्वेंटली फॉर्वर्डेड का टैग लगा होगा, उस पर फॉर्वर्ड इन्फो वाली सुविधा उपलब्ध नहीं होगी.
जो भी हो यदि व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए ये फीचर्स लाता है तो फेक न्यूज और गलत जानकारियों पर कुछ हद तक जरूर लगाम लगेगी. वर्तमान में करोड़ों लोग सोशल मीडिया का उपयोग कर रहे हैं और फर्जी खबरों पर लगाम लगने से लोग भ्रमित नहीं होंगे.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…