Advertisement
  • होम
  • टेक
  • WhatsApp Facebook Instagram Down: भारत समेत दुनियाभर में व्हाट्सएप इंस्टाग्राम फेसबुक मैसेंजर का सर्वर डाउन, ट्विटर पर लोगों ने शेयर किए मजेदार मीम्स

WhatsApp Facebook Instagram Down: भारत समेत दुनियाभर में व्हाट्सएप इंस्टाग्राम फेसबुक मैसेंजर का सर्वर डाउन, ट्विटर पर लोगों ने शेयर किए मजेदार मीम्स

WhatsApp Facebook Instagram Down: भारत समेत विश्व के कई देशों में व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक मैसेंजर का सर्वर डाउन हो गया. यूजर्स इन एप्लीकेशंस पर फोटो वीडियो और अन्य डेटा लोड नहीं कर पा रहे हैं. फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के डाउन होने से लोग ट्वीट कर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं और मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं. ट्विटर पर #instagramdown #facebookdown और #whatsappdown भी ट्रेंड हो रहा है.

Advertisement
whatsapp facebook instagram down in india worldwide social media reactions twitter memes
  • July 3, 2019 10:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. WhatsApp Facebook Instagram Down: भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर का सर्वर डाउन हो गया है. बुधवार दोपहर बाद से फेसबुक कंपनी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को फोटो वीडियो के के लोड होने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर के बड़े स्तर पर डाउन होने से दुनियाभर में लोग ट्विटर पर आकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. ट्विटर पर लोग #instagramdown #facebookdown और #whatsappdown ट्रेंड भी करवा रहे हैं. इसके साथ ही ट्विटर यूजर्स फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के डाउन होने पर फनी मीम्स भी शेयर कर रहे हैं. दूसरी तरफ फेसबुक कंपनी की ओर से बताया गया है कि उन्हें इस मामले के बारे में जानकारी है और यह तकनीकि समस्या के कारण हुआ. जल्द ही इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा और लोग फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के फिर से सही से उपयोग कर सकेंगे.

फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन होने यानी इन सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स के ठीक से काम न करने से दुनियाभर में खलबली मच गई है और लोग सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. बुधवार शाम से ही दुनियाभर के व्हाट्सएप, फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम यूजर शिकायतें कर रहे हैं. फेसबुक, इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर में कोई भी वीडियो या ऑडियो फाइल डाउनलोड नहीं हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग अपना गुस्सा जाहिर करते हुए तरह-तरह के मीम्स, जीफ फाइल और वीडियो शेयर कर रहे हैं. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले भी व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम सर्वर डाउन होने से करोड़ों यूजर्स खासे परेशान हुए थे.

https://twitter.com/thekenyandoctor/status/1146449413910519808

https://twitter.com/has_master18/status/1146451200163733505

https://twitter.com/MJayGooner/status/1146453087135002624

https://twitter.com/052517j/status/1146441141312790528

https://twitter.com/xhani1433/status/1146454993320456193

https://twitter.com/Biwx99/status/1146454963465465856

https://twitter.com/Yeontan_Abeoji/status/1146441107879841792

https://twitter.com/tellastory19/status/1146454876244893697

WhatsApp Facebook Instagram Down: भारत समेत दुनियाभर में व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम सर्वर डाउन, फोटो वीडियो नहीं हो रहे डाउनलोड

WhatsApp Latest Update: व्हाट्सएप पर जल्द मिलेगा क्यूआर कोड स्कैनर शॉर्टकट फीचर

Tags

Advertisement