Whatsapp का नया फीचर, मैसेज करने के बाद कर सकते हैं एडिट

नई दिल्ली : आज स्मार्टफोन चलाने वाला हर व्यक्ति WhatsApp का इस्तेमाल करता है. इसने हमारे एक-दुसरे से बात करने के तरीके को पूरी तरह से बदल दिया है. आए दिन WhatsApp अपने यूज़र्स के लिए चैटिंग आसान बनाने के लिए कोई ना कोई नया और शानदार फीचर लेकर आता ही रहता है. इस बार भी WhatsApp अपना नया फीचर लेकर आया है जो लेटेस्ट बीटा वर्जन में स्पॉट किया गया है. इसमें यूज़र्स को मैसेज सेंड करने के बाद उसे एडिट करने का भी ऑप्शन मिलेगा.

क्या है नया फीचर?

हालांकि अभी ये फीचर केवल बीटा वर्जन में ही है लेकिन बहुत जल्द ही इसे सभी यूज़र्स के लिए भी जारी कर दिया जाएगा. बहुत जल्द ही आपको अपने WhatsApp परएडिट बटन देखने को मिलेगा. इसकी मदद से अब आप आप मैसेज को एडिट कर सकते हैं. इस बात की जानकारी खुद टेक वेबसाइट WaBetaInfo ने अपनी एक रिपोर्ट में दी है. इस रिपोर्ट में नए फीचर का स्क्रीन शॉट भी साझा किया गया है. हालांकि आप अपने मैसेज को एडिट करेंगे तो तो उसके नीचे Edited का लेबल लगा होगा.
हालांकि सामने वाले को इसका नोटिफिकेशन मिलेगा या नहीं इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

कई सवाल अभी भी बाकी

यह भी अब तक साफ नहीं है कि एडिटेड मैसेज का टाइम या डेट शो करेगा या नहीं. रिपोर्ट की माने तो कोई भी मैसेज एडिट करने के लिए यूज़र्स के पास केवल 15 मिनट का ही समय होगा. इसके बाद आप अपनी गलती नहीं सुधार सकते हैं. अभी फिलहाल इस फीचर्स की बाकी की डिटेल सामने आने का इंतज़ार है. ये भी साफ़ नहीं है कि मैसेज के ओरिजिनल मैसेज को देखने का ऑप्शन होगा या नहीं. अगर ऐसा नहीं दिया होगा तो ऐप की क्रेडेबिलिटी पर काफी ज्यादा सवाल खड़े होंगे.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

whatsappWhatsApp 2022WhatsApp androidwhatsapp betaWhatsApp edit buttonWhatsApp edit button feature seen in bita version knowwhatsapp featuresWhatsApp Tipswhatsapp tricksWhatsApp Update
विज्ञापन