नई दिल्ली : इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर कोई न कोई नए फीचर्स आते ही रहते हैं. इस हफ्ते ही उसके दो से तीन नए फीचर्स देखने को मिले थे. अब अपने यूज़र्स की सुविधा को बढ़ाने के लिए WhatsApp ने एक और नया फीचर जोड़ दिया है. इस फीचर के तहत अब आप अपने […]
नई दिल्ली : इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर कोई न कोई नए फीचर्स आते ही रहते हैं. इस हफ्ते ही उसके दो से तीन नए फीचर्स देखने को मिले थे. अब अपने यूज़र्स की सुविधा को बढ़ाने के लिए WhatsApp ने एक और नया फीचर जोड़ दिया है. इस फीचर के तहत अब आप अपने एक ही अकाउंट के बेस पर दो मोबाइल फ़ोन में Whatsapp चला सकते हैं. जी हां! अब यूजर्स मल्टीपल डिवाइस में चैट हिस्ट्री को सिंक कर पाएंगे। इस नए फीचर्स से अब यूज़र्स को मोबाइल डिवाइस को भी अपने वॉट्सऐप अकाउंट से लिंक करने की सुविधा मिलती है.
इस नए फीचर को Companion Mode का नाम दिया गया है. इस नए फीचर के इस्तेमाल से यूज़र्स अब सेकेंडरी whatsapp यूज़ कर पाएंगे. बता दें, इस नए फीचर के लिए यूज़र्स को एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं होती है. ये फीचर कुछ कुछ मल्टी डिवाइस सपोर्ट जैसा ही होने वाला है जिसमें दो स्मार्टफोन्स को एक डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकेगा. इतना ही नहीं यूज़र्स स्मार्टफोन के अलावा भी कई डिवाइस कनेक्ट कर पाएंगे. मल्टी डिवाइस फीचर से स्मार्टफोन के अलावा चार अलग-अलग डिवाइस को सिंगल अकाउंट से लिंक करने की भी सुविधा दी गई है.
इस नए फीचर की जानकारी Wabetainfo ने दी है. Wabetainfo ने मैसेजिंग ऐप के अपकमिंग फीचर के बारे में रिपोर्ट साझा की है. बता दें, Wabetainfo वेबसाइट है जो टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारी देती है. रिपोर्ट में बताया गया है कि यूजर्स के लिए अब अपने दूसरे डिवाइस को वॉट्सऐप अकाउंट से लिंक करना आसान होने वाला है. हालांकि, अभी आप अपने अकाउंट को डेस्कटॉप, टैब और दूसरे डिवाइस पर एक्सेस कर सकेंगे. बता दें, ये फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में है. जिसके प्रोसेस को पूरा होने में कुछ समय लग सकता है.
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया