नई दिल्ली : जी हाँ! आपने बिल्कुल सही पढ़ा. अगर आप भी whatsapp में कोई खामी ढूंढ कर कंपनी को बताते हैं तो इससे आपको भी इनाम मिल सकता है. जैसा की हाल ही में एक लड़की के साथ हुआ है. ये भारतीय लड़की है जो राजस्थान के जयपुर से हैं. भारतीय लड़की को कंपनी ने उसके ऐप में खामी ढूंढने के लिए इनाम दिया गया है. दरअसल ये इनाम Bounty प्रोग्राम का हिस्सा था.
WhatsApp में खामी खोजने के लिए भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर Monika Agarwal को इनाम दिया है. मोनिका ने ऐप में लास्ट सीन फीचर को लेकर खामी का पता लगाया था. यह खामी लास्ट सीन फीचर में My Contacts Except ऑप्शन सेट होने के बाद भी रिसीवर को यूजर का लास्ट सीन देखने देती थी. इसका पता चलते ही मोनिका ने सबसे पहले इसे meta उर्फ़ facebook को रिपोर्ट किया.
Meta Whitehat प्रोग्राम के तहत उन्होंने इस फीचर को रिपोर्ट किया. बता दें, टेक और दूसरी कंपनियां अपने सॉफ्टवेयर या वेबसाइट में खामी का पता लगाकर रिपोर्ट करने वाले को बाउंटी या इनाम देती हैं इस प्रोग्राम का इसी आधार पर नाम बाउंटी प्रोग्राम होता है. अगर आप भी ये रकम जीतना चाहते हैं तो आप भी किसी ऐसी खामी का पता कर उसे रिपोर्ट कर सकते हैं.
फेसबुक या इसके प्रोडक्ट्स में खामी खोज बताने के लिए आपको बाउंटी प्रोग्राम में हिस्सा लेना होगा. इसके लिए आज हम आपको Meta Whitehat के जरिए जानकारी देते हैं. आप भी इस बारे में जानने के लिए https://www.facebook.com/whitehat पर जा सकते हैं. स्पैम या सोशल टेकनीक की जानकारी देने पर आपको इनाम नहीं मिलेगा. दरअसल आपको ये सब डिटेल जानने के लिए वेबसाइट पर जाकर साड़ी जानकारी प्राप्त करनी होगी.
राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर! डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब, बस दुआओं का सहारा
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…
बीकानेर के महाजन थाना इलाके में स्थित सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार को…
YouTuber नलिनी उनागर ने पिछले तीन वर्षों में 8 लाख रुपये से अधिक का निवेश…