November 5, 2024
Advertisement
  • होम
  • टेक
  • WhatsApp लाया नया फीचर अब AI की मदद से बन सकेगा कस्टम GIF
WhatsApp लाया नया फीचर अब AI की मदद से बन सकेगा कस्टम GIF

WhatsApp लाया नया फीचर अब AI की मदद से बन सकेगा कस्टम GIF

  • Google News

नई दिल्ली: भारत के 40 करोड़ से भी अधिक व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक नया फीचर आया है. अब यूजर्स व्हाट्सएप पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से GIF बना सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। इस फीचर के ज़रिए आप विशेष अवसरों पर आपके मनपसंद लोगों को खास महसूस करवा सकते है और अपनी क्रिएटिविटी भी दिखा सकते हैं.

चैटबॉट फीचर

हाल ही में, इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने एक नया AI फीचर जोड़ा है जिसे Meta AI का नाम दिया गया है। इसे व्हाट्सएप की पेरेंट कंपनी मेटा ने विकसित किया है और इस फीचर को व्हाट्सएप के अलावा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर दिखा जा सकता है. यह चैटबॉट यूजर को किसी भी टॉपिक पर जानकारी प्रदान कर सकता है और अब इसमें फोटो और GIF बनाने की सुविधा भी दी गई है.

WhatsApp Meta AI से बनवाएं मनपसंद इमेज, नया फीचर मिलते ही बदल गया यूजर्स का  एक्सपीरियंस - How to create GIF with Meta AI on WhatsApp

Meta AI का चैटबॉट एक नीले गोले की तरह दिखाई देता है और व्हाट्सएप के होम स्क्रीन पर दाएं कोने में नीचे की ओर स्थित चैट आइकन के ऊपर उपलब्ध है. यूजर इस आइकन पर क्लिक करके या माइक्रोफोन का उपयोग करके सवाल पूछ सकते हैं और चैटबॉट तुरंत जवाब देने के साथ-साथ GIF बनाने की प्रक्रिया भी शुरू कर सकता है.

मेटा एआई का उपयोग करके व्हाट्सएप पर GIF कैसे बनाएं: चरण-दर-चरण - टाइम्स ऑफ  इंडिया

GIF बनाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स:

1. अपने व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करें।
2. व्हाट्सएप खोलें और उस चैट में जाएं, जहां आप GIF शेयर करना चाहते हैं।
3. चैटबॉक्स में दाएं साइड पर लिंक आइकन पर टैप करें।
4. एक पॉप-अप मेनू खुलेगा, इसमें “Imagine” ऑप्शन पर क्लिक करें।
5. एक नई स्क्रीन खुलेगी, जहां आप GIF के लिए अपनी इमेज का डिस्क्रिप्शन दाल सकते है।
6. कुछ सेकंड में आपकी इमेज तैयार हो जाएगी।
7. अगर आप इमेज को एनिमेट करना चाहते हैं, तो “Animate” बटन पर क्लिक करें।
8. तैयार GIF को नीचे की तरफ स्थित “Share” बटन के ज़रिए से शेयर करें।

व्हाट्सएप के इस नए फीचर से यूजर्स अपने व्हाट्सएप को और भी एक्साइटिंग बना सकते है.

ये भी पढ़ें: पुलिस ने किया सचेत, Income Tax के इस मैसेज से बचें, नहीं तो होगा पछतावा

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन