नई दिल्ली। वाट्सऐप एक बहुत ही लोकप्रिय मैसेजिंग एप्लीकेशन है जो दुनिया भर में इस्तेमाल किया जाता है जो अपने यूजर्स की सुरक्षा और गोपनीयता को बहुत महत्व देता है, इसी को ध्यान में रखते हुए वाट्सऐप जल्द ही एक नए सिक्योरिटी फीचर को लांच करने वाला है। इस नए फीचर लॉक चैट का नाम दिया गया है और अभी इस पर काम चालू है।
इस फीचर की ख़ास बात यह होगी कि जब कोई यूजर किसी दूसरे के फोन में मैसेज या चैट देखने की कोशिश करेगा तो उससे पासवर्ड या स्पेशल कोड की मांग की जाएगी जिसके गलत होने पर सारे मेसेजेस अपने आप डिलीट हो जाएंगे। इस फीचर का उद्देश्य यह है कि यूजरों को अपनी बातचीतों की गोपनीयता की चिंता न करनी पड़े। हालांकि इस फीचर के बारे में अभी और अधिक जानकारी नहीं दी गई है। इससे पहले भी वाट्सऐप ने एक कई सुरक्षा फीचर लांच किया है।
वाट्सऐप ने हाल ही में अपने नए तरीके से नोटिफिकेशन देने की सुविधा भी लांच की है। इसमें यूजर्स को नोटिफिकेशन की समय सीमा तय करने की सुविधा मिलती है। यानी वह अब तय कर सकते हैं कि किस वक्त से किस वक्त तक के बीच उन्हें नोटिफिकेशन प्राप्त करने की सुविधा होगी। जिससे उन्हें स्क्रीन पर बार-बार नोटिफिकेशन आने से और उसे तुरंत चेक करने की उत्सुकता से राहत मिलती है । इसके अलावा वाट्सऐप ने टेलीग्राम और सिग्नल को टक्कर देने के लिए कुछ नए फीचर्स भी लांच किए हैं। उदाहरण के लिए, वाट्सऐप ने वाट्सऐप पे(Whatsapp Pay) के माध्यम से भुगतान की सुविधा लांच की और एक दिन के लिए फोटो और वीडियो स्टेटस लगाने की सुविधा भी अब वाट्सऐप पर उपलब्ध है।
इस तरह से वाट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए नए सुरक्षा फीचर्स और अन्य उपयोगी सुविधाओं का विस्तार किया है। जिससे वाट्सऐप के यूजर्स को एक सुरक्षित और बेहतर एप्लीकेशन का अनुभव मिलेगा।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…