Advertisement
  • होम
  • टेक
  • कंपनी से ऐसी क्या हुई गलती जो मोटोरोला मोबाइल फोन को इस देश ने किया बैन

कंपनी से ऐसी क्या हुई गलती जो मोटोरोला मोबाइल फोन को इस देश ने किया बैन

नई दिल्ली: लेबनान में पेजर ब्लास्ट की घटनाओं के बाद ईरान ने सुरक्षा कारणों से मोटोरोला मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। बता दें यह कदम हिजबुल्ला के सदस्यों की पेजर ब्लास्ट में हुई मौतों के बाद उठाया गया है। जानकारी के अनुसार, लेबनान में हुए पेजर ब्लास्ट में 30 से अधिक […]

Advertisement
Motorola mobile phones, lebanon news , Tech News
  • October 29, 2024 7:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: लेबनान में पेजर ब्लास्ट की घटनाओं के बाद ईरान ने सुरक्षा कारणों से मोटोरोला मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। बता दें यह कदम हिजबुल्ला के सदस्यों की पेजर ब्लास्ट में हुई मौतों के बाद उठाया गया है। जानकारी के अनुसार, लेबनान में हुए पेजर ब्लास्ट में 30 से अधिक लोग मारे गए थे। वहीं आरोप लगाया जा रहा है कि इन पेजरों में विस्फोटक उपकरण लगाए गए थे, जिसके चलते यह खौफनाक घटना घटी।

क्यों लगाया गया प्रतिबंध

ईरान सरकार का मानना है कि ऐसी घटनाओं की दुबारा होने से रोकने के लिए यह प्रतिबंध लगाना बेहद ज़रूरी है। वहीं सरकार को शक है कि मोटोरोला उपकरणों का इस्तेमाल कर ऐसी गतिविधियों को अंजाम दिया जा सकता है. इस कारण इन मोबाइल फोन की बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया है। हालांकि इस फैसले का असर ईरान के अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर भी पड़ सकता है।

ईरान सरकार के अनुसार, यह निर्णय देश की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है। बता दें इस घटना ने सुरक्षा, तकनीकी खतरों और वैश्विक संबंधों को लेकर कई प्रश्न उठाए हैं। इस दौरान सरकार का कहना है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

पेजर का महत्व और इसका इस्तेमाल

पेजर का उपयोग रेडियो फ्रीक्वेंसी के माध्यम से संदेश प्राप्त करने के लिए किया जाता है। वहीं इन संदेशों में केवल नंबर या टेक्स्ट मैसेज हो सकते हैं। पेजर मुख्य रूप से उन क्षेत्रों में इस्तेमाल किया जाता है, जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी कमजोर होती है। बता दें इसका व्यापक उपयोग अस्पतालों और हेल्थकेयर सेक्टर में देखा जाता है, जहां यह एक भरोसेमंद संचार माध्यम माना जाता है।

पेजर के प्रकार और फायदे

पेजर दो प्रकार के होते हैं, वन-वे पेजर और टू-वे पेजर। बता दें वन-वे पेजर में यूजर केवल मैसेज रिसीव कर सकता है, लेकिन जवाब नहीं दे सकता। वहीं टू-वे पेजर में संदेश प्राप्त करने के साथ ही जवाब भी भेजा जा सकता है। इसके साथ ही इसकी मजबूत बैटरी लाइफ और नेटवर्क इसे विशेष परिस्थितियों में और फायदेमंद बनाती है।

अमेरिका, जापान, ब्रिटेन, और कनाडा जैसे देशों में पेजर का सीमित उपयोग अब भी हो रहा है, खासकर मेडिकल सेक्टर में। इंटरनेट कवरेज की कमी वाले क्षेत्रों में यह संचार का एक महत्वपूर्ण साधन साबित होता है।

यह भी पढ़ें: क्या है स्विगी का शॉपिंग लिस्ट फीचर, यूजर्स ऐसे करे इस्तेमाल

Advertisement