क्या है स्विगी का शॉपिंग लिस्ट फीचर, यूजर्स ऐसे करे इस्तेमाल

नई दिल्ली: स्विगी ने अपने यूजर्स के लिए एक नया ‘शॉपिंग लिस्ट’ फीचर लॉन्च किया है, जिससे ऑनलाइन शॉपिंग को और भी सुविधाजनक बनाया जा सके। इस फीचर की मदद से स्विगी यूजर्स अब अपने जरूरी सामान की लिस्ट आसानी से बना सकेंगे और खरीदारी को व्यवस्थित कर सकेंगे। स्विगी का शॉपिंग लिस्ट फीचर खासकर […]

Advertisement
क्या है स्विगी का शॉपिंग लिस्ट फीचर, यूजर्स ऐसे करे इस्तेमाल

Yashika Jandwani

  • October 28, 2024 11:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

नई दिल्ली: स्विगी ने अपने यूजर्स के लिए एक नया ‘शॉपिंग लिस्ट’ फीचर लॉन्च किया है, जिससे ऑनलाइन शॉपिंग को और भी सुविधाजनक बनाया जा सके। इस फीचर की मदद से स्विगी यूजर्स अब अपने जरूरी सामान की लिस्ट आसानी से बना सकेंगे और खरीदारी को व्यवस्थित कर सकेंगे।

स्विगी का शॉपिंग लिस्ट फीचर खासकर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है, जो रोजमर्रा के सामान की लिस्ट तैयार कर समय बचाना चाहते हैं। बता दें इस फीचर के तहत यूजर्स अपनी जरूरत के अनुसार सामानों की सूची बना सकते हैं और बाद में एक क्लिक पर ऑर्डर कर सकते हैं। स्विगी इस लिस्ट को यूजर के हिसाब से कैटेगराइज कर देता है, जिससे खरीदारी का अनुभव बेहतर हो जाता है।

Swiggy New Feature

कैसे करें इस्तेमाल?

1. ऐप खोलें: सबसे पहले स्विगी ऐप को ओपन करें और उसमें लॉगिन करें।
2. शॉपिंग लिस्ट सेक्शन चुनें: मेनू में जाकर ‘शॉपिंग लिस्ट’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. सामान जोड़ें: अब लिस्ट में वे सभी सामान डालें, जिन्हें आप खरीदना चाहते हैं। आप सीधे उत्पाद का नाम टाइप कर सकते हैं या स्विगी के सुझाए गए प्रोडक्ट्स में से भी चयन कर सकते हैं।
4. कैटेगरी का लाभ उठाएं: लिस्ट को व्यवस्थित रखने के लिए स्विगी कैटेगरी वाइज सामान को विभाजित कर देता है, जैसे- फल, सब्जियां, डेयरी उत्पाद आदि।
5. लिस्ट को सेव करें: लिस्ट तैयार होने के बाद उसे सेव करें। इससे जरूरत पड़ने पर आप किसी भी समय आसानी से इसे खोल सकते हैं।
6. ऑर्डर करें: लिस्ट में से जिन सामानों की आवश्यकता हो, उन पर क्लिक करके एक ही बार में ऑर्डर किया जा सकता है।

स्विगी का यह फीचर न केवल खरीदारी को आसान बनाता है, बल्कि यूजर्स को समय की भी बचत करता है। ऐसे में जिन लोगों को बार-बार सामान ऑर्डर करना होता है, उनके लिए यह फीचर बेहद उपयोगी साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Google का ये कैसा टूल, जो ऑटोमेटिक करेगा आपका सारा काम, नहीं झेलना पड़ेगा अब कोई प्रेशर

Advertisement