सावधान! चारों तरफ धुआं उठा तो गायब हो जाएगी गाड़ी, जानें क्या है Line-Lock फीचर?

नई दिल्ली. आप लोगों ने कई वीडियो में गाड़ियों के टायर से धुआं निकालते देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा होता कैसे है? वैसे तो किसी भी कार के ट्रायर से धुआं निकालने यानी बर्नआउट के लिए ड्रैग करना पड़ता है लेकिन कुछ कार्स में इसके लिए अलग से फीचर दिया […]

Advertisement
सावधान! चारों तरफ धुआं उठा तो गायब हो जाएगी गाड़ी, जानें क्या है Line-Lock फीचर?

Aanchal Pandey

  • September 15, 2022 10:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. आप लोगों ने कई वीडियो में गाड़ियों के टायर से धुआं निकालते देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा होता कैसे है? वैसे तो किसी भी कार के ट्रायर से धुआं निकालने यानी बर्नआउट के लिए ड्रैग करना पड़ता है लेकिन कुछ कार्स में इसके लिए अलग से फीचर दिया जाता है. यानी ऐसा करने के लिए कार में स्पेशल फीचर दिया जाता है.

ऐसी ही एक कार Ford Mustang है, जिसमें आपको Line-Lock फीचर दिया जाता है. कंपनी ने सबसे पहले इस फीचर को V8 इंजन वाली Mustang GT में दिया था, आज हम आपको बताते हैं कि आप इलेक्ट्रॉनिक लाइन-लॉक फीचर की मदद से कैसे बर्नआउट कर सकते हैं.

कैसे काम करता है Line-Lock ?

Mustang में इस फीचर के लिए आपको इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर एनिमेशन भी मिलेगा, जिसकी मदद से ऐसा कर पाना बहुत ही आसनो जाता है. इसके लिए सबसे पहले यूजर को टायर्स को लॉक करके RPM को बढ़ाना होता है और एक निश्चित RPM पर पहुंचते ही कार से टायर से धुआं निकलने लगता है. इस तरह के फीचर का इस्तेमाल पहले के रेसर किया करते थे.
बता दें लाइन लॉक एक डिवाइस होता है, जो कार के फ्रंट वील्स को पूरी तरह से लॉक कर देता है, वहीं रियर वील्स फ्री होते हैं. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एक वॉल्व को कंट्रोल करता है और ये वॉल्व दोनों ब्रेक्स को अलग-अलग नियंत्रित करने में मदद करता है.

ऐसा ही नहीं है कि ये फीचर सिर्फ हाई-एंड कार्स में ही दिया जाता है, थोड़े बहुत मॉडिफिकेशन के साथ सामान्य कार के साथ भी ऐसा स्टंट लोग करते पाए गए हैं. हमारी सलाह यही है कि आपको इस तरह के स्टंट करने से बचना चाहिए.

 

 

लखीमपुर कांड: जुनैद, सुहैल, आरिफ समेत सभी 6 आरोपी गिरफ्तार, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई

Advertisement