5G लॉन्च: देश में आज 5G लॉन्च हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में पहली बार 5G लॉन्च कर इतिहास रच दिया। आज शनिवार को IMC 2022 यानी कि इंडिया मोबाइल कांग्रेस-2022’ के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने 5G का शुभारंभ किया।
लेकिन कुछ आम सवाल ऐसे हैं जो इस वक़्त हर इंसान के दिमाग में 5G को लेकर आ रहे हैं. जैसे कि 5G आने से क्या कुछ बदलेगा? इसके इस्तेमाल के लिए आपको कितने पैसे देने पड़ेंगे। आज इस खबर में हम इन्हीं सब सवालों के बारे में जानेंगे कि आखिर 5G है क्या? 5G के आने से क्या फर्क पड़ेगा? और क्या 5G के आ जाने के बाद से मौजूदा डेटा प्लान पहले से महंगे हो जाएंगे? आम आदमी को 5G की फैसिलिटी कब मिलेगी? और ऐसे ही तमाम सवालों के बारे में हम इस खबर में जानेंगे।
आसान शब्दों में समझें तो 5G सबसे एडवांस लेवल का नेटवर्क है, जिससे कि इंटरनेट स्पीड और भी तेज हो जाएगी। भी हम इंटरनेट की स्पीड के लिए जिस टेक्निक का इस्तेमाल कर रहे हैं वो है 4G. इससे पहले 3G था. आज दुनिया इंटरनेट की बदौलत ही चल रही हैं. और इंटरनेट की इसी रफ़्तार को पहले से और भी तेज़ करने के लिए 5G को लाया जा रहा है. 5G के आ जाने के बाद से इंटरनेट की स्पीड कई गुना तक बढ़ जाएगी। शायद सौ गुना तक!
तो आपको इस सवाल का भी जवाब दे देते हैं. 4G के मुकाबले 5G में आपको पहले से ज्यादा सहूलियतें यानी कि टेक्नीकल फैसिलिटी मिलेंगी। 4G में इंटरनेट की डाउनलोडिंग स्पीड 150 मेगाबाइट्स पर सेकंड होती है लेकिन 5G में आपको 10 जीबी प्रति सेकंड तक डाउनलोड की स्पीड मिलती है. ये वाकई शानदार है। बस एक क्लिक और कुछ सेकंड में ही आप बड़ी फाइल डाउनलोड कर सकेंगे।
सोचिये 5G के आ जाने से HD, फुल HD या 4k रेसोलुशन में फ़िल्में और वेबसीरीज देखना कितना शानदार होगा ? इतना ही नहीं आपने देखा होगा कि जब आपके घर में एक ही 4G wifi लगा होता है और आप उसे कई सारे डिवाइस जैसे कि अपने फ़ोन कंप्यूटर टीवी में कनेक्ट करते है तो 4G की स्पीड डाउन हो जाती है. यानी कि 4G एक टाइम पर ज्यादा डिवाइस को सपोर्ट नहीं करता लेकिन 5G में बिना स्पीड कम हुए आप इसे बहुत सारे डिवाइसेज के साथ जोड़ सकेंगे।
ये सवाल इसलिए भी बहुत ज्यादा अहम है क्योंकि आज के समय में मोबाइल रिचार्ज काफी महंगे हो रहे हैं. तो क्या 5G के लिए आपको ज्यादा पैसे चुकाने होंगे? देखिये 5G में आपको ज्यादा फैसिलिटी मिलेगी तो उम्मीद है कि इसकी कीमते भी ज्यादा होंगी। लेकिन कितनी ज्यादा इस पर आपको कुछ कह नहीं सकते। इतना ही नहीं इस टेक्निक को लाने में देश को काफी खर्चा हुआ है तो हो सकता है कि 5G, 4G से महंगा ही रहेगा।
आप आप सोच रहे होंगे कि हम 5G को कब से इस्तेमल कर पाएंगे। आपको बता दें कि इस दिवाली तक 5G दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में पहुंच जाएगी। फ़िलहाल इसे भारत के हर कोने-कस्बे और तालुका में पहुंचने में साल 2023 का वक्त लग सकता है.
देखिये 5G के आ जाने के बाद से हमारी लाइफ से लेकर काम करने के तरीके सब बदल जाएंगे। 5G की फ़ास्ट टेक्निक सभी चीजों को आपसे में जोड़े रखेगी। आप सोचिये 4G की स्पीड में लाइफ इतनी आसान है तो 5G से और कितनी आसान हो जाएगी। 5G तकनीक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को भी काफी हद तक स्पोर्ट करेगी।
तो आपको बता दें कि 5G की एक खास बात यह है कि यह उसी रेडिएशन और फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल करेगा जिन पर अभी के मोबाइल डेटा, वाई-फाई और सैटेलाइट चलते हैं. तो इसका मतलब है कि 5G नेटवर्क के लिए आपके पड़ोस में कोई एक्स्ट्रा टावर नहीं लगाए जाएंगे। तो उम्मीद है कि आपके 5G से जुड़े सभी सवालों के जवाब आपको मिल गए होंगे।
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 73 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उन्होंने सोमवार…
मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल में बिजली गिरने के साथ…
अतुल सुभाष के पिता ने रविवार को अपने बेटे को "परेशान" करने वालों के लिए…
गुजरात के सूरत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 32…
पहली पारी में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर एक बार फिर ढह गया है. गाबा…