Advertisement
  • होम
  • टेक
  • क्या बात है ! एक नंबर से दो स्मार्टफोन में चलेगा WhatsApp

क्या बात है ! एक नंबर से दो स्मार्टफोन में चलेगा WhatsApp

आप WhatsApp को कई डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए WhatsApp पर ही लिंक्ड डिवाइस ऑप्शन उपलब्ध है।

Advertisement
WhatsApp account on two mobiles
  • November 23, 2024 7:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली : WhatsApp अपने यूजर्स के लिए आए दिन नए-नए फीचर लेकर आता है, इससे यूजर्स के लिए WhatsApp इस्तेमाल करना आसान और बेहतर हो जाता है। आप WhatsApp को कई डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए WhatsApp पर ही लिंक्ड डिवाइस ऑप्शन उपलब्ध है। इसके जरिए आप एक ही नंबर से दो WhatsApp चला सकते हैं, उन्हें इस्तेमाल किए बिना। इसके लिए आपको एक छोटी सी ट्रिक अपनानी होगी।

दो स्मार्टफोन पर इस्तेमाल करें

  1.  इसके लिए आपको ये स्टेप फॉलो करने होंगे, सबसे पहले अपने फोन में चेक करें कि आपका WhatsApp अकाउंट प्राइमरी डिवाइस पर सेट है या नहीं। अगर नहीं है, तो उसे ऑन कर दें। इसके बाद अपने दूसरे स्मार्टफोन में Google Play Store या Apple App Store ऐप डाउनलोड करें।
  2.  इसके बाद फोन नंबर डालने के लिए ऊपर दाएं कोने में दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें। अब लिंक्ड डिवाइस ऑप्शन को चुनें और फोन में मौजूद स्कैनर का इस्तेमाल करके दूसरे डिवाइस पर मौजूद QR कोड को स्कैन करें।
  3.  ऐसा करने के बाद आप प्राइमरी डिवाइस से लॉग आउट किए बिना एक साथ दोनों डिवाइस पर WhatsApp इस्तेमाल कर सकते हैं।

ध्यान रखें कि आप किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का इस्तेमाल न करें और WhatsApp की शर्तों का पालन करें, अगर आप इसका पालन नहीं करते हैं तो आपका WhatsApp अकाउंट ब्लॉक भी किया जा सकता है।

फीचर का फायदा

WhatsApp फीचर के जरिए आप एक ही फोन नंबर से अपने अलग-अलग डिवाइस पर WhatsApp को सिंक कर सकते हैं। इस फीचर की मदद से आप डेस्कटॉप और एंड्रॉयड टैबलेट पर मौजूद WhatsApp को 4 और डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं। एक ही नंबर से एक साथ दो स्मार्टफोन पर WhatsApp चलाने से आपको अलग-अलग डिवाइस पर अकाउंट से बार-बार लॉग आउट नहीं होना पड़ेगा। WhatsApp का लिंक्ड डिवाइस फीचर आपके एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइस पर काम करता है।

 

यह भी पढ़ें :-

घर में पड़े पुराने फोन का नहीं हो रहा इस्तेमाल, फॉलो करें ये 5 टिप्स

पुराने स्मार्टफोन को कबाड़ में न दें, निकाल लें बेशकीमती चीज, हो जाएंगे मालामाल

Advertisement