Advertisement
  • होम
  • टेक
  • चांद पर जाकर भी कर पाएंगे कॉलिंग, वोडाफोन, नोकिया और ऑडी मिलकर पहुंचा रहे नेटवर्क

चांद पर जाकर भी कर पाएंगे कॉलिंग, वोडाफोन, नोकिया और ऑडी मिलकर पहुंचा रहे नेटवर्क

वोडाफोन, नोकिया और कार निर्माता कंपनी ऑडी अगले साल तक चांद पर मोबाइल नेटवर्क पहुंचाने के मिशन पर काम कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट में ये कंपनियां बर्लिन की PTScientists के साथ मिलकर काम कर रहीं हैं. इस मिशन को चांद पर पहले इंसान के कदम रखने के ठीक 50 साल बाद अंजाम दिया जाएगा.

Advertisement
Vodafone 4G network on Moon
  • February 28, 2018 6:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. आप भले ही अपने स्मार्टफोन में नेट की स्पीड को लेकर परेशान हों लेकिन चांद पर जाएंगे तो नेटवर्क की कोई परेशानी नहीं होगी. यह कोई मजाक नहीं बल्कि हकीकत है. दरअसल वोडाफोन, नोकिया और ऑडी मिलकर चांद पर नेटवर्क पहुंचाने का प्लान कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चांद पर मौजूद 4G नेटवर्क से बेस स्टेशन तक हाई डेफिनेशन विडियो स्ट्रीम किए जा सकेगें. इस प्रोजेक्ट की चांद पर शुरुआत होने से धरती पर सीधे HD लाइव वीडियो स्ट्रीम किए जा सकेंगे. अगले साल तक इस मिशन की शुरुआत की जाएगी.

इस मिशन में नोकिया टेक्नोलॉजी पार्टनर है जो वोडाफोन के साथ मिलकर स्पेस-ग्रेड नेटवर्क का निर्माण करेगी. इन छोटे-छोटे इक्विपमेंट का वजन बहुत कम होगा. इस प्रोजेक्ट में ये कंपनियां बर्लिन की PTScientists के साथ मिलकर काम कर रहीं हैं. इस मिशन को चांद पर पहले इंसान के कदम रखने के ठीक 50 साल बाद अंजाम दिया जाएगा. यह चंद्रमा पर होने वाला पहला प्राइवेट मून मिशन है.

वोडाफोन नोकिया के साथ मिलकर स्पेस ग्रेड नेटवर्क पर काम कर रहे हैं. यह हार्डवेयर एक सुगर बैग से भी कम वजन का होगा. वोडाफोन जर्मनी के चीफ एक्जीक्यूटिव हैन्स एमेटस्टेयर ने रॉइटर्स को बताया कि उसने नोकिया को इस मिशन में तकनीकी साझेदार बनाया है, जो स्पेस-ग्रेड नेटवर्क तैयार करेगा. माना जा रहा है कि ये प्रयास चांद पर बस्ती बसाने की आहट है. समय-समय पर इस तरह की खबरें आती रही हैं कि भविष्य में चांद पर लोग रहेंगे. हालांकि समय के साथ खबरें भुला दी जाती हैं. पिछले कुछ सालों में चांद पर प्लॉटिंग की खबरें भी सामने आई थीं.

श्रीदेवी की मौत: रिपोर्टर ने बाथटब में लेटकर की रिपोर्टिंग, यूजर्स बोले- शुक्र है हिट एंड रन केस कवर नहीं किया

Vodafone offer: रिलायंस जियो, एयरटेल को टक्कर देने के लिए वोडाफोन का नया प्लान, यूजर्स को मिलेगा 4.5GB डेटा

Tags

Advertisement