नई दिल्ली. Vodafone New Recharge Plan: वोडाफोन ने हाल ही में अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए प्लान महंगे किए थे. उन्होंने वैलिडिटी बढ़ाने वाले रिचार्ज की कीमत भी बढ़ा दी. लेकिन कीमत बढ़ाने के साथ-साथ कंपनी ने ग्राहकों को लुभाने के भी तैयारी की है. वोडाफोन ने नए टैरिफ प्लान जारी किए हैं. एयरटेल और जियो के 149 रुपए के प्लान की टक्कर में वोडाफोन ने 159 रुपए का नया प्लान उतारा है. इसमें ग्राहकों को 28 दिनों तक रोज 1 जीबी डाटा मिलेगा. इस प्लान में कुल 28जीबी डाटा मिलेगा. हालांकि जियो अपने प्लान में प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा देता है.
इसके अलावा वोडाफोन कंपनी ग्राहकों को 100 फ्री एसएमएस और कॉलिंग भी मिलेगी. ये प्लान कुछ ही ग्राहकों के लिए है. इसमें ग्राहकों को 250 मिनट प्रतिदिन और हफ्ते में 1000 मिनट फ्री कॉलिंग मिलेगी. इसमें ग्राहक 100 यूनिक नंबर पर ही कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा वोडाफोन जल्द ग्राहकों के लिए 209 रुपए का भी एक प्लान लेकर आ रहा है. इसमें 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा. 1.5 जीबी डाटा वाले प्लान 209, 479 और 529 रुपए के होंगे.
इसके अलावा एयरटेल के 149 रुपए के प्लान में 1 जीबी डाटा प्रतिदिन 28 दिनों के लिए मिलेगा. हालांकि ग्राहकों के मुताबिक सबसे अच्छा प्लान जियो का ही है. जियो 149 रुपए का प्लान देता है. इसमें ग्राहकों को 1.5 जीबी 4जी डेटा प्रतिदिन दिया जाएगा. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस फ्री मिलेंगे. एयरटेल, वोडाफोन और जियो तीनों ही कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए अलग-अलग प्लान ला रही हैं. इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल करने वाले लोगों को फ्री 4जी डाटा के प्लान्स लाकर ही लुभाया जा रहा है.
HMPV वायरस का सबसे ज्यादा खतरा छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों पर…
कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के बुलढाणा से बाल झड़ने के अप्रत्याशित मामले सामने आने लगे…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजित पवार खुद भी चाहते हैं कि चाचा शरद पवार वाली…
7 महीने तक उसने अपनी बेटी के साथ संबंध बनाये। लगातार संबंध बनाने से लड़की…
शिकार के लिए पाकिस्तान आईं पंजाब की सीएम मरियम नवाज के यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद…
बांग्लादेश के सेंट मार्टिन द्वीप अब अराकान आर्मी के कब्जे में है। बता दें कि…