जहां दुनिया सैटेलाइट के जरिए संदेश भेजने का इंतजार कर रही है, वहीं वोडाफोन ने इतिहास रच दिया है. वोडाफोन कंपनी ने कहा कि दुनिया की पहली सैटेलाइट वीडियो कॉलिंग उसके द्वारा की गई है.
नई दिल्ली: जहां दुनिया सैटेलाइट के जरिए संदेश भेजने का इंतजार कर रही है, वहीं वोडाफोन ने इतिहास रच दिया है. वोडाफोन कंपनी ने कहा कि दुनिया की पहली सैटेलाइट वीडियो कॉलिंग उसके द्वारा की गई है. इसके लिए स्टैंडर्ड स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया गया है. यह कॉल किसी सुदूर स्थान से की गई थी. इस सैटेलाइट तकनीक को इस साल के अंत तक या साल 2026 में लॉन्च किया जा सकता है.
सैटेलाइट के माध्यम से संचार सेवा का उपयोग करने के लिए विशेष उपकरणों की आवश्यकता होती है, लेकिन नई तकनीक में ऐसी कोई आवश्यकता नहीं है. यह एक साधारण स्मार्टफोन की मदद से सैटेलाइट सेवा तक पहुंच सकता है. इसे इस्तेमाल करना बिल्कुल 4जी और 5जी नेटवर्क इस्तेमाल करने जैसा है. कंपनी इस तकनीक को इसी साल रोल आउट करना शुरू कर देगी और अगले साल तक यह यूरोप में उपलब्ध होगी.
यह सेवा वोडाफोन के सीईओ मार्गेरिटा डेला वैले को कॉल के साथ शुरू हुई. कंपनी के एक इंजीनियर ने वैले को वेल्स के पहाड़ों से बुलाया, जहां कोई मोबाइल नेटवर्क कवरेज नहीं था. वैले ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी केवल सैटेलाइट सेवा का उपयोग कर रही है, जो एक साधारण डिवाइस पर पूर्ण मोबाइल अनुभव प्रदान कर सकती है. इसलिए हमने वीडियो कॉल की. उन्होंने यह भी बताया कि सैटेलाइट तकनीक अब यूरोप में कंपनी के 5G नेटवर्क पर उपलब्ध है. इससे दूरदराज के इलाकों में कनेक्टिविटी की समस्या दूर हो जाएगी.
इस तकनीक के लिए वोडाफोन लो-अर्थ ऑर्बिट में मौजूद एएसटी स्पेसमोबाइल के 5 ब्लूबर्ड सैटेलाइट की मदद ले रहा है. इसकी मदद से कंपनी आम स्मार्टफोन पर 120Mbps ट्रांसमिशन सर्विस मुहैया करा रही है. अब कंपनी की योजना इस तकनीक को जल्द से जल्द अपने यूजर्स के लिए उपलब्ध कराने की है.
Also read…