नई दिल्ली. चीन की जानी-मानी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वीवो ने V11 और Vivo Z3i के बाद इसी सीरीज का नया वर्जन Vivo Z3 को स्नैपड्रैगन 670 और स्नैपड्रैगन 710 के साथ चीन में लॉन्च किया है. नये वर्जन Vivo Z3 को कंपनी ने तीन वैरिएंट्स में मार्केट में पेश किया है. ये स्मार्टफोन gradient colors – Starry Night, Aurora Blue और Dream Powder कलर में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.
Vivo Z3 की कीमत
Vivo Z3 स्नैपड्रैगन 670, 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज के उपलब्ध है .Vivo Z3 स्नैपड्रैगन 670 की कीमत करीब 16,000 हजार रुपये तय की गई है. वहीं स्नैपड्रैगन 710 वैरिएंट के साथ 6GB+64GB के वैरिएंट में आता है. इसकी कीमत 19,000 रुपये है. इसका टॉप वैरिएंट 66GB रैम+128 GB रैम के साथ आता है और इसकी कीमत लगभग 23,000 हजार रुपये रखी गई है. Vivo Z3 स्मार्टफोन के से से सभी डिवाइस चीनी मार्केट के लिए हैं. Vivo Z3 को भारत सहित दूसरे देशों में लॉन्च करने पर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है. तीनों वेरियंट्स कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं.
Vivo Z3 स्पेसिफिकेशन्स एंड फीचर्स
वीवो के नए स्मार्ट फोन Vivo Z3 में 6.3 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है. वीवो Z3 का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.3 है. Vivo Z3 के डिवाइस में वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है. वहीं सेल्फी लेने के लिए 12MP का कैमरा है. जबकि इमेज कैप्चर के लिए इमेज कैप्चर के लिए यह ड्यूल पिक्सल टेक्नोलॉजी से लैस है. वीवो जेड3 में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस बेस्ड सेल्फी फीचर्स हैं
Ashish Pandey Gun Brawl Case: आशीष पांडे की फैमली पर दर्ज हैं दर्जनों आपराधिक मामले
वर्कआउट के बाद सही पोषण लेना आपकी फिटनेस यात्रा में अहम भूमिका निभाता है। वर्कआउट…
नए घर में प्रवेश करना किसी भी व्यक्ति के जीवन में एक खास और महत्वपूर्ण…
सैफ अली खान की सास 1970 के दशक की दिग्गज शख्सियत थीं, जिनका गांधी परिवार…
संभल में सर्वे शुरू होने से पहले ही एक विशेष समुदाय के लोगों और वहां…
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस को डिप्टी सीएम का पद देने से इनकार कर दिया…