Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Vivo Z3 Smartphone launch: Vivo Z3 स्नैपड्रैगन 670 और 710 चिपसेट के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Vivo Z3 Smartphone launch: Vivo Z3 स्नैपड्रैगन 670 और 710 चिपसेट के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Vivo Z3 Smartphone launch: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने वीवो ने Vivo Z3 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया. Vivo Z3 तीेन वैरिएंट में मार्केट में उपलब्ध है. ये फोन अभी चीन के मार्केट में उपलब्ध है. वहीं भारत सहित दूसरे देशों में अभी इसके लॉन्च नहीं किया गया है.

Advertisement
Vivo Z3 Smartphone launch: Vivo z3 Snapdragon 670 and snapdragon 710 launched in China with waterdrop notch, know about price and specifications
  • October 17, 2018 6:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. चीन की जानी-मानी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वीवो ने V11 और Vivo Z3i के बाद इसी सीरीज का नया वर्जन Vivo Z3  को स्नैपड्रैगन 670 और स्नैपड्रैगन 710 के साथ चीन में लॉन्च किया है. नये वर्जन Vivo Z3 को कंपनी ने तीन वैरिएंट्स में मार्केट में पेश किया है. ये स्मार्टफोन gradient colors – Starry Night, Aurora Blue और Dream Powder कलर में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.

Vivo Z3 की कीमत

Vivo Z3 स्नैपड्रैगन 670, 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज के उपलब्ध है .Vivo Z3 स्नैपड्रैगन 670 की कीमत करीब 16,000 हजार रुपये तय की गई है. वहीं स्नैपड्रैगन 710 वैरिएंट के साथ 6GB+64GB के वैरिएंट में आता है. इसकी कीमत 19,000 रुपये है. इसका टॉप वैरिएंट 66GB रैम+128 GB रैम के साथ आता है और इसकी कीमत लगभग 23,000 हजार रुपये रखी गई है. Vivo Z3 स्मार्टफोन के से से सभी डिवाइस चीनी मार्केट के लिए हैं. Vivo Z3 को भारत सहित दूसरे देशों में लॉन्च करने पर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है. तीनों वेरियंट्स कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं.

https://youtu.be/IRtiKbiZoS8

Vivo Z3 स्पेसिफिकेशन्स एंड फीचर्स

वीवो के नए स्मार्ट फोन Vivo Z3 में 6.3 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है.  वीवो Z3 का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.3 है.  Vivo Z3 के डिवाइस में वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है. वहीं सेल्फी लेने के लिए 12MP का कैमरा है. जबकि इमेज कैप्चर के लिए इमेज कैप्चर के लिए यह ड्यूल पिक्सल टेक्नोलॉजी से लैस है.  वीवो जेड3 में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस बेस्ड सेल्फी फीचर्स हैं

Ashish Pandey Gun Brawl Case: आशीष पांडे की फैमली पर दर्ज हैं दर्जनों आपराधिक मामले

Manvendra Singh Joins Congress: राहुल गांधी की पार्टी में गए मानवेंद्र सिंह तो राज्यवर्धन सिंह राठौड़ बोले- सारी उम्र कांग्रेस से लड़ते रहे पिता, बीजेपी ने बनाया था मंत्री

Tags

Advertisement