Vivo Z1X India Launch: वीवो कंपनी भारत में Z सीरीज में एक और नया मोबाइल फोन लॉन्च करने जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वीवो जेड1एक्स फोन को अगले महीने यानी सितंबर महीने के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है. इस फोन की कीमत 20,000 रुपये से कम रहने के आसार हैं. वीवो जेड1एक्स स्मार्टफोन पिछले महीने लॉन्च हुए वीवो जेड 1 प्रो का ही अपग्रेडेड वर्जन होगा.
नई दिल्ली. चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वीवो भारत में जेड सीरीज का एक नया मोबाइल फोन लॉन्च करने जा रहा है. सितंबर महीने में कंपनी वीवो जेड1एक्स फोन को बाजार में उतार सकती है. वीवो जेड1एक्स हाल ही में लॉन्च हुए वीवो जेड 1 प्रो मोबाइल फोन का ही अपग्रेडेड वर्जन होगा. खास बात है कि वीवो जेड सीरीज के अपकमिंग इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेड सीरीज के अपकमिंग फोन का नाम वीवो जेड1एक्स होगा. इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा. पिछले महीने लॉन्च हुए वीवो जेड 1 प्रो मोबाइल फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है लेकिन उसमें प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का ही है.
वीवो जेड1एक्स के रियर कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर आने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सितंबर महीने के पहले सप्ताह में कंपनी वीवो जेड1एक्स मोबाइल फोन को लॉन्च कर सकती है.
हालांकि इसे तुरंत भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन ग्लोबल लॉन्चिंग के कुछ ही दिनों के भीतर इसे भारतीय बाजार में पेश कर दिया जाएगा.
वीवो जेड1एक्स की भारत में कीमत 20,000 रुपये से कम रहने के आसार हैं. हालांकि यह फोन वीवो जेड 1 प्रो मोबाइल फोन से थोड़ा महंगा होगा. वीवो जेड 1 प्रो की भारत में शुरुआती कीमत 14,990 रुपये है. इस फोन के तीन वेरिएंट बाजार में उपलब्ध है.