Vivo Y93, Vivo Y95 Price Cut: वीवो ने भारत में Vivo Y93 और Vivo Y95 मोबाइल फोन की कीमत में कटौती की है. अब ये दोनों स्मार्टफोन एक हजार रुपये कम कीमत में मिलेंगे. आप इन दोनों स्मार्टफोन्स को ऑफलाइन स्टोर्स से सस्ते दामों में खरीद सकते हैं. अभी फ्लिपकार्ट और अमेजन पर नई कीमत के साथ ये स्मार्टफोन बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है. smartphones under 15000
नई दिल्ली. चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने भारत में अपने दो स्मार्टफोन मॉडल के दाम कम किए हैं. कंपनी ने शुक्रवार को Vivo Y93 और Vivo Y95 की कीमत में कटौती की है. वीवो ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि Vivo Y93 के 3 जीबी रैम और 4 जीबी रैम वैरिएंट के साथ ही Vivo Y95 अब पहले से सस्ते दाम पर बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा. कंपनी ने इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को 2018 के अंत में लॉन्च किया था.
Vivo Y93 की नई कीमत-
रिपोर्ट्स के मुताबिक Vivo Y93 के 3 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की है. अब यह फोन 12,990 रुपये की पुरानी कीमत की बजाय 11,990 रुपये की नई कीमत पर मिलेगा. वही Vivo Y93 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के दाम में भी 1,000 रुपये की कटौती की गई है. अब यह फोन 12,990 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा, पहले इसकी कीमत 13,990 रुपये थी.
Vivo Y95 की नई कीमत-
Vivo Y93 के अलावा कंपनी ने अपने एक और स्मार्टफोन Vivo Y95 की कीमत में भी 1,000 रुपये की कटौती की है. अब यह मोबाइल फोन 14,990 रुपये में मिलेगा, लॉन्चिंग के वक्त Vivo Y95 की कीमत 15,990 रुपये थी. आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन केवल 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के एक ही वैरिएंट में उपलब्ध है.
हालांकि ऑनलाइन ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और अमेजन पर अभी तक इन स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती नहीं की गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले कुछ ही दिनों में ये फोन नई कीमत पर ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएंगे. वहीं कुछ ऑफलाइन स्टोर्स पर वीवो के ये दोनों मॉडल नए दाम पर उपलब्ध हो गए हैं.