Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Vivo Y91, Y91i Price Cut: वीवो वाई 91 और वाई 91i मोबाइल फोन के भारत में दाम हुए कम, जानें नई कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Vivo Y91, Y91i Price Cut: वीवो वाई 91 और वाई 91i मोबाइल फोन के भारत में दाम हुए कम, जानें नई कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Vivo Y91, Vivo Y91i Mobile Phone Price Cut in India: वीवो वाई 91 और वीवो वाई 91 आई मोबाइल फोन के भारत में दाम 500 रुपये तक कम हुए हैं. वीवो Y91 और वीवो Y91i नए दाम के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में उपलब्ध है. जानिए वीवो के इन दोनों स्मार्टफोन्स की नई कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस.

Advertisement
Vivo Y91, Vivo Y91i Mobile Phone Price Cut in India
  • November 4, 2019 11:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने भारत में अपने दो स्मार्टफोन के दाम कम किए हैं. वीवो Y91 और Y91i मोबाइल फोन की कीमत 500 रुपये घट गई है. नई सस्ती कीमत के साथ दोनों फोन ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गए हैं. आइए जानते हैं वीवो Y91 और वीवो Y91i फोन की नई कीमत और स्पेसिफिकेशंस.

Vivo Y91 की प्राइस और स्पेसिफिकेशंस
वीवो Y91 की भारत में नई कीमत 8,490 रुपये हो गई है. इस दाम पर वीवो Y91 का 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिल रहा है. इस फोन की पहले कीमत 8,990 रुपये थी जिसमें अब 500 रुपये की कमी आई है. यह फोन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट, अमेजन, पेटीएम और वीवो ई स्टोर के साथ सभी ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है. हालांकि ऑनलाइन स्टोर्स पर अभी नई प्राइस अपडेट नहीं हुई है.

वीवो Y91 मोबाइल फोन में 6.22 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले, मीडियाटेक हेलियो पी22 प्रोसेसर लगा है. इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है. वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा लगा है.

Vivo Y91i की प्राइस और स्पेसिफिकेशंस
इसके अलावा वीवो Y91i मोबाइल फोन की नई कीमत 6,990 रुपये है. यह फोन पहले 7,490 रुपये के दाम पर बिक रहा था. यानी कि इस फोन पर भी कंपनी ने 500 रुपये की कमी की है. इस दाम पर वीवो Y91i का 2 जीबी रैम और 34 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बिक रहा है. हालांकि कंपनी ने 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में बदलाव नहीं किया है.

वीवो Y91i मोबाइल फोन में भी 6.22 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले, मीडियाटेक हेलियो पी22 प्रोसेसर लगा है. हालांकि इसमें रियर साइड एक ही 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है.

Also Read ये भी पढ़ें-

Mi ला रहा 108MP कैमरा वाला फोन, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

टिकटॉक ने लॉन्च किया स्मार्टफोन, जानें फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

 

Tags

Advertisement