Vivo Y20 Y20i Launched: Vivo Y20 और Vivo Y20i फोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इनमें स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर और रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. दोनों ही स्मार्टफोन्स में 5,000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है. Vivo Y20 के सिंगल 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये रखी गई है. इसे दो कलर ऑप्शन- ऑब्सिडियन ब्लैक और डॉन वाइट में लॉन्च किया गया है.
बता दें कि ग्राहक इसे सारे रिटेल पार्टनर्स, वीवो इंडिया ई-स्टोर और मेजर ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से खरीद पाएंगे. सेल की शुरुआत 28 अगस्त से होगी. दूसरी तरफ Vivo Y20i के 3GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 11,490 रुपये रखी गई है. ग्राहक इस फोन को दो कलर ऑप्शन- डॉन वाइट और नेबुला ब्लू में खरीद पाएंगे. Vivo Y20i की बिक्री 3 सितंबर से शुरू होगी. ग्राहक इसे सारे पार्टनर रिटेल स्टोर्स, वीवो इंडिया ई-स्टोर और सारे मेजर ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से खरीद पाएंगे.
Vivo Y20, Vivo Y20i के स्पेसिफिकेशन्स
दोनों ही स्मार्टफोन्स Vivo Y20 और Vivo Y20i डुअल-सिम कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं और एंड्रॉयड बेस्ड FunTouch OS 10.5 पर चलते हैं. इनमें 6.51-इंच HD+ (720×1600 पिक्सल) IPS डिस्प्ले और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर दिया गया है.
Vivo Y20 में 4GB रैम और Vivo Y20i में 3GB रैम दिया गया है. दोनों की इंटरनल मेमोरी 64GB की है. फोटोग्राफी के लिए दोनों के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 13MP प्राइमरी कैमरा और 2MP के दो एडिशनल कैमरे दिए गए हैं. फ्रंट में यहां सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मौजूद है.
इन दोनों की बैटरी 5,000mAh और Vivo Y20 में 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. दोनों में ही फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है.
कब्रिस्तान से जुड़े भयावह किस्से अक्सर हमे सुनने को मिलते हैं, परंतु इस बार एक…
सऊदी में होने वाली मेगा नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी. नीलामी दो…
सर्वदलीय बैठक का आयोजन संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने…
नई दिल्ली: भारत के युवा ओपनर यशस्वी जयसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 161 रन की…
कलौंजी एक आयुर्वेदिक औषधि है जो कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करती है। इसे अगर शहद…
पदी के जन्म की एक कथा है। जिसके अनुसार, राजा द्रुपद ने द्रोणाचार्य का अपमान…