नई दिल्ली. चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने भारत में अपने दो मोबाइल फोन के दाम घटाए हैं. वीवो Y17 और Y15 मोबाइल फोन की कीमत में कटौती की गई है. ये दोनों फोन 1,000 रुपये सस्ते हो गए हैं. आप इन्हें सस्ती कीमत पर ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर खरीद सकते हैं. वीवो Y15 मोबाइल फोन को कंपनी ने मई 2019 में भारत में लॉन्च किया था. वहीं वीवो Y17 स्मार्टफोन अप्रैल 2019 में भारतीय बाजार में उपलब्ध किया गया था.
Vivo Y17 की भारत में कीमत-
वीवो Y17 मोबाइल फोन को भारत में 17,990 रुपये में लॉन्च किया गया था. इसके बाद कंपनी ने इसके दाम घटाकर 15,990 रुपये कर दिए थे. अब कंपनी ने फिर से इस फोन की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की है. वीवो Y17 अब 14,990 रुपये के सस्ते दाम पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. आप इसे अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट और वीवो ई स्टोर के साथ ही अन्य सभी रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं.
Vivo Y5 की भारत में कीमत-
वीवो Y15 फोन को भारतीय बाजार में मई महीने में पेश किया था. पहले इसकी कीमत 13,990 रुपये थी. कंपनी ने इस फोन के दाम में भी 1,000 रुपये की कटौती की है. अब वीवो Y15 मोबाइल फोन 12,990 रुपये के सस्ते दाम पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. आप इसे अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट और वीवो ई स्टोर के अलावा अन्य रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं.
Vivo Y17 के स्पेसिफिकेशंस-
वीवो Y17 मोबाइल पोन में 6.32 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले लगी है जो कि वाटरड्रॉप नोच के साथ आती है. साथ ही इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो पी35 प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई वर्जन पर काम करता है. इस फोन में 4 जीबी रैम और 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.
वीवो Y17 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअपल लगा है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है.
Vivo Y15 के स्पेसिफिकेशंस-
वीवो Y15 मोबाइल फोन में 6.35 इंच की एच़ड़ी प्लस डिस्प्ले लगी है. इसमें मीडियाटेक हेलियो पी22 प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई वर्जन पर काम करता है. इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.
वीवो Y15 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है.
80 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अहमदाबाद नगर निगम ने बयान जारी…
निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कम उम्र में…
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…