Vivo Y12 3GB RAM Variant: वीवो वाई12 का 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Vivo Y12 3GB RAM Variant: वीवो वाई12 मोबाइल फोन का 3 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट भारत में लॉन्च हो गया है. चाइनीज कंपनी वीवो ने वाई12 स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम मॉडल की भारत में कीमत 11,990 रुपये रखी है. पिछले महीने कंपनी ने वीवो वाई12 के 4 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को बाजार में उतारा था. नए वीवो वाई12 3GB 64GB के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस 4 जीबी रैम वेरिएंट के समान ही हैं.

Advertisement
Vivo Y12 3GB RAM Variant: वीवो वाई12 का 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Aanchal Pandey

  • July 1, 2019 7:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Vivo Y12 3GB RAM Variant: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने भारत में अपने वाई सीरीज के मोबाइल फोन वीवो वाई12 का 3 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. वीवो वाई12 3GB RAM, 64GB स्टोरेज मॉडल की भारत में कीमत 11,990 रुपये रखी है. इससे पहले कंपनी ने पिछले महीने 21 जून को वीवो वाई12 को भारतीय बाजार में उतारा था. उस समय वीवो वाई12 का 4 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 12,490 रुपये रखी गई थी.

Vivo Y12 3GB RAM 64GB ROM के स्पेसिफिकेशंस-
नए वीवो वाई12 3 जीबी वेरिएंट में बाकी सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन वाई12 4 जीबी रैम के समान ही हैं. इस फोन में 6.35 इंच की एचडी प्लस हैलो फुल व्यू एलसीडी पैनल डिस्प्ले दी गई है, जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:3:9 है. वीवो वाई12 की स्क्रीन वाटरड्रॉप नोच स्टाइल में आ रही है. इस मोबाइल फोन में मीडिया टेक हेलियो पी22 प्रोसेसर लगा है.

Vivo Y12 3GB RAM 64GB ROM का कैमरा-
वीवो वाई12 मोबाइल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा है. जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का लेंस लगा है. इसके अलावा फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Vivo Y12 3GB RAM 64GB ROM के फीचर्स-
वीवो वाई12 मोबाइल फोन में पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है. साथ ही फोन में दमदार 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि पावर सेविंग फीचर के साथ आती है. इसके अलावा फोन में ब्लूटूथ v5.0, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, यूएसबी ओटीजी सपोर्ट, हेडफोन जेक और ड्यूल सिम जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा फोन में अल्ट्रा गेम मोड भी है जिससे यूजर्स को शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा.

Samsung Galaxy A80 Launch: सैमसंग ए80 भारत में जुलाई में होगा लॉन्च, इनफिनिटी डिसप्ले और रोटेटिंग कैमरा सिस्टम जैसे मिलेंगे शानदार फीचर्स

Vivo Z1 Pro launch Date: वीवो जेड 1 प्रो भारत में 3 जुलाई को होगा लॉन्च, स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट और 32 एमपी सेल्फी कैमरा के साथ जानें इस गेमिंग स्मार्टफोन के धांसू स्पेशिफिकेशंस

Tags

Advertisement