Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Vivo X27 Pro Price Specifications: लॉन्च से पहले वीवो एक्स 27 और एक्स 27 प्रो के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत लीक !

Vivo X27 Pro Price Specifications: लॉन्च से पहले वीवो एक्स 27 और एक्स 27 प्रो के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत लीक !

Vivo X27 Pro Price Specifications: 19 मार्च को स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो अपने दो लेटेस्ट मॉडल Vivo X27 और Vivo X27 Pro लॉन्च करने जा रही है. इससे पहले दोनों स्मार्टफोन्स के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत लीक होने की खबर आ रही हैं.

Advertisement
Vivo X27 Pro Price Specifications
  • March 11, 2019 5:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो 19 मार्च को चीनी मार्केट में अपना लेटेस्ट मॉडल Vivo X27 और Vivo X27 Pro लॉन्च करने जा रही है. लॉन्च से ठीक पहले वीवो के शानदार फोन्स के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत लीक होने की खबरे आ रही हैं. हाल ही में कंपनी नें वीवो एक्स 27 हैंडसैट का टीजर वीडियो जारी किया था. लेकिन उसमें स्मार्टफोन की ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी. टीजर वीडियो से इतना साफ हो गया कि कंपनी ने वीवो एक्स 27 शानदार स्मार्टफोन खासतौर पर युवाओं को घ्यान में रखते हुए डिजाइन किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वीवो के इन बेहतरीन स्मार्टफोन में अधिक चौड़े पॉप- अप सेल्फी कैमरा दिया गया है. साथ ही स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा और वाइड-एंगल लेंस के साथ नाइट मोड व्यू की पुष्टि हुई है. वहीं फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. वीवो एक्स 27 काफी हद तक हाल ही में भारत में लॉन्च हुए वीवो वी प्रो 15 जैसा है.

https://youtu.be/G7ooUVRAMWs

दूसरी ओर Vivo X27 Pro का अभी तक सिर्फ एक पोस्टर सामने आया है. रिपोर्ट्स की मानें तो वीवो का यह फोन वाइडर पॉप अप सेल्फी कैमरा मैकनिज्म से लैस हैं जिसके साथ फ्लैश भी दी गई है. दावा किया जा रहा है कि प्रो वर्जन में वीवो एक्स27 की तुलना में ज्यादा रिजॉल्यूशन के साथ सेंसर दिया जा सकता है.

Vivo X27 Pro स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
रिपोर्ट्स की मानें तो वीवो एक्स 27 स्मार्टफोन में 6.7 इंच डिस्पले दी गई है. वहीं एलईडी फ्लैश के साथ 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन के पिछले हिस्स में तीन कैमरे हो सकते हैं, जिनमें 48 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स586, 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल सेंसर दिया जा सकता है. वहीं अगर स्टोरेज की बात करें तो यह फोन 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है. स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेस से चलने वाला स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 से लैस होगा. फोन में 4 हजार एमएच की बैटरी दी जा सकती है जो 22.5 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

टिप्सटर का दावा है कि वीवो एक्स 27 प्रो की कीमत 3,998 चीनी युआन यानी करीब 41 हजार 500 रुपए हो सकती है. वहीं एक्स 27 की कीमत 3, 198 युआन यानी करीब 32 हजार रुपए हो सकती है, जबकि इसका 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट करीब 3, 598 युआन यानी करीब 37 हजार 200 रुपए का हो सकता है.

Xiaomi Mi A2 Price Cut: शाओमी ने एमआई ए 2 स्मार्टफोन की कीमत में की 2 हजार रुपये की कटौती2019

Asus OMG Days Sale: 11 से 14 मार्च तक फ्लिपकार्ट पर आसुस की सेल में इन स्मार्टफोन पर मिल रही है हजारों रुपये की छूट

https://www.youtube.com/watch?v=oJ6Ndfv3w0w

Tags

Advertisement