नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने Vivo X200 Series को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में तीन नए स्मार्टफोन पेश किए गए हैं Vivo X200, X200 Pro, और X200 Pro Mini। सभी फोन्स को दमदार 6000 एमएएच की बैटरी के साथ उतारा गया है। आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स की खासियत क्या […]
नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने Vivo X200 Series को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में तीन नए स्मार्टफोन पेश किए गए हैं Vivo X200, X200 Pro, और X200 Pro Mini। सभी फोन्स को दमदार 6000 एमएएच की बैटरी के साथ उतारा गया है। आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स की खासियत क्या है.
Vivo X200 Pro के 1TB वेरिएंट में सैटेलाइट कम्युनिकेशन फीचर जोड़ा गया है, जो Apple iPhone में भी उपलब्ध है। यह फीचर Beidou सैटेलाइट कम्युनिकेशन को सपोर्ट करता है, जिससे यूजर्स को इमरजेंसी के समय मदद मिल सकती है।
इस सीरीज के तीनों स्मार्टफोन्स में Dimensity 9400 चिपसेट दिया गया है। यूजर्स को 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा। ये फोन्स एंड्रॉयड 15 पर चलते हैं और IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आते हैं, जिससे पानी और धूल से इनका कोई नुकसान नहीं होगा।
Vivo X200 और X200 Pro Mini में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है, जो बेहतर जूम और हाई क्वालिटी फोटो के लिए नई तकनीक से लैस है. वहीं Vivo X200 Pro में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसे सैमसंग के सहयोग से तैयार किया गया है। इसमें ऑप्टिकल जूम का ऑप्शन भी दिया गया है।
Vivo X200 में 5800mAh की बैटरी है, जो 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Vivo X200 Pro में 6000mAh की बैटरी के साथ 90W वायर्ड और 30W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। Vivo X200 Pro Mini में 5700mAh की बैटरी है, जो 90W वायर्ड और 30W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Vivo X200 की शुरुआती कीमत 4299 युआन यानी लगभग 51,000 रुपए, X200 Pro की कीमत 5999 युआन यानी लगभग 71,190 रुपए और X200 Pro Mini की कीमत 4699 युआन यानी लगभग 55,750 रुपए है।
ये भी पढ़ें: Infinix Zero Flip: 17 अक्टूबर को लॉन्च होगा पहला फोल्डेबल फोन, लीक हुई कीमत