vivo: vivo बहुत जल्द ही अपने कम दाम वाले स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाला है. भारत में vivo Y02s और vivo Y02 को लॉन्च करने की खबर दे दी गई है. उम्मीद है कि vivo आने वाले सितंबर के बीच में देश में दोनों स्मार्टफोन लॉन्च करेगा. आपको बता दें कि vivo Y02s और Y02 […]
vivo: vivo बहुत जल्द ही अपने कम दाम वाले स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाला है. भारत में vivo Y02s और vivo Y02 को लॉन्च करने की खबर दे दी गई है. उम्मीद है कि vivo आने वाले सितंबर के बीच में देश में दोनों स्मार्टफोन लॉन्च करेगा. आपको बता दें कि vivo Y02s और Y02 दोनों ही vivo के एंट्री-लेवल फोन होंगे. बहरहाल, vivo ने अभी तक दो डिवाइस के बारे में ऑफिशियल तौर पर कुछ भी ऐलान नहीं किया है.
vivo Y02s और vivo Y02 दोनों ही फ़ोन vivo Y1s और vivo Y01 से मिलते जुलते होने की उम्मीद है. vivo Y02s को हाल ही में फिलीपींस के बाजार में उतारा गया है. अटकलें है कि इस फोन की खासियत पिछले वेरिएंट के फोन से मिलते जुलते हो सकते हैं.
vivo Y02s स्मार्टफोन में आपको 6.51 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मिल जाता है. इतना ही नहीं इसमें आपको HD + रिजॉल्यूशन और वाटरड्रॉप नॉच भी दिया गया है. इसमें आपको 8MP का बैक और 5MP का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी कैमरा दिया गया है. vivo का ये फोन मीडियाटेक हेलियो पी35 प्रोसेसर से ऑपरेटेड है जिसे 3GB RAM और 32 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जाता है. इस स्पेस को microSD कार्ड स्लॉट की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है.
vivo Y02s में 5,000mAh की बैटरी यूनिट दी गई है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ऐसी उम्मीद है कि इस फोन के फीचर्स ही जल्द सामने आएंगे. आने वाले दिनों में इसकी लॉन्चिंग भी होगी.