लॉन्च हुआ Vivo V25 5G स्मार्टफोन, जरूर जान लें फीचर्स

नई दिल्ली: आज के दौर में किसी के लिए भी बिना स्मार्टफोन के दिन बिताना मुश्किल है। कह सकते हैं, आज के युग में व्यक्ति की पहचान फ़ोन से होती है। वहीं अगर आप भी एक अच्छे स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ें। स्मार्टफोन ब्रांड वीवो (Vivo) ने अपनी […]

Advertisement
लॉन्च हुआ Vivo V25 5G स्मार्टफोन, जरूर जान लें फीचर्स

Ayushi Dhyani

  • September 15, 2022 10:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: आज के दौर में किसी के लिए भी बिना स्मार्टफोन के दिन बिताना मुश्किल है। कह सकते हैं, आज के युग में व्यक्ति की पहचान फ़ोन से होती है। वहीं अगर आप भी एक अच्छे स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ें। स्मार्टफोन ब्रांड वीवो (Vivo) ने अपनी कलर चेंजिंग फोन सीरीज Vivo V25 में विस्तार किया है। कंपनी ने गुरुवार को इस सीरीज में एक और फोन Vivo V25 5G को शामिल किया। साथ ही इसे भारत में लॉन्च भी कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने Vivo V25 Pro स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। Vivo V25 5G को भी बैक पैनल पर रंग बदलने वाला ग्लास के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में 64MP रियर कैमरे के साथ 50MP सेल्फी कैमरा मौजूद है।

फोन के अन्य फीचर्स

स्मार्टफोन की कीमत

Vivo V25 5G को एलिगेंट ब्लैक और सर्फिंग ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसके बैक पैनल में कलर चेंज करने वाला फ्लूराइट AG ग्लास मिलता है, जो रोशनी पड़ने पर फोन के कलर को चेंज कर देता है। फोन को आप 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 27,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 31,999 रुपये पर खरीद सकते हैं। फोन की प्री-बुकिंग पर 10 प्रतिशत का कैशबैक और 2000 रुपये का एडिशनल एक्सचेंज बोनस मिल सकता है। इसे फ्लिपकार्ट से बिग बिलियन डे सेल में खरीद सकते हैं।

Vivo V25 5G में यू-शेप्ड नॉच वाला एक एमोल डिस्प्ले है. इसके साथ ही फोन में रंग बदलने वाला बैक है क्योंकि इसमें एजी फ्लोराइट ग्लास देखी जा रही है। इस फोन के रियर शेल में ट्रिपल कैमरा यूनिट दिया गया है। इसमें सपाट किनारे हैं और सेफ्टी के लिए इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा दी गई है। इसमें 3.5mm ऑडियो जैक नहीं है। इसमें आपको सिंगल स्पीकर मिलता है।

Vivo V25 5G के Specifications

6.44 इंच का एक एमोलेड डिस्प्ले
एफएचडी+ रिजॉल्यूशन
90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट
Android 12 OS
FunTouch OS 12 प्रीलोडेड
900 चिपसेट
यह 8 जीबी रैम,
128 जीबी स्टोरेज
माइक्रोएसडी कार्ड
हाइब्रिड सिम स्लॉट
44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
4,500mAh बैटरी

Vivo V25 5G Camera

वहीं अगर कैमरे की बात करें तो Vivo V25 5G में आपको 50-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलेगा। इस फोन के रियर कैमरा सेटअप में OIS सपोर्ट वाला 64-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा देखने को मिलेगा।

 

लखीमपुर कांड: जुनैद, सुहैल, आरिफ समेत सभी 6 आरोपी गिरफ्तार, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई

Advertisement